17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय वर्ष में 55 हजार 549 मरीजों को मिली एंबुलेंस की सुविधा

एंबुलेंस की सुविधा मरीजों को भले ही जिस तरह मिलता हो, लेकिन एंबुलेंस मद में सालाना करोड़ों रुपए भुगतान किया जा रहा है. सरकार द्वारा तय मानक के अनुसार महज 50- 60 प्रतिशत मरीजों को ही एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है.

मधुबनी. एंबुलेंस की सुविधा मरीजों को भले ही जिस तरह मिलता हो, लेकिन एंबुलेंस मद में सालाना करोड़ों रुपए भुगतान किया जा रहा है. सरकार द्वारा तय मानक के अनुसार महज 50- 60 प्रतिशत मरीजों को ही एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है. विभागीय आंकड़े पर गौर करें तो वित्तीय वर्ष अप्रैल 2023 से अप्रैल 2024 तक जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा 55 हजार 549 मरीजों को एंबुलेंस की सेवा दी गई है. इस मद में एजेंसी को 5 करोड़ 79 लाख 60 हजार रुपए का भुगतान किया गया है. विदित हो कि मानक के अनुरूप सरकार द्वारा प्रतिदिन एक एंबुलेंस से 6 लोगों को सेवा देने का प्रावधान है. जबकि इन आंकड़े के अनुसार प्रतिदिन महज तीन लोगों को ही एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध हो रहा है. विदित हो कि जिले में पशुपतिनाथ कस्टोडियन एंड सम्मान फाउंडेशन के तहत 54 एंबुलेंस संचालित है. इस नजरिए से प्रतिदिन 324 लोगों को एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराने का प्रावधान है. लेकिन प्रतिदिन महज 125 लोगों को ही एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो रहा है. सरकार द्वारा जिला अस्पताल सहित जिले के अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में होने वाले संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के साथ ही अन्य लाभुकों को स्वास्थ्य संस्थान में लाने व छोड़ने के लिए एंबुलेंस सेवा बहाल किया गया है. जिला द्वारा एंबुलेंस एजेंसी को प्रतिमाह 47-48 लाख रुपए का भुगतान किया जाता है. जबकि एंबुलेंस से प्रति माह लगभग 4 हजार लाभुकों को सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है. इस आंकड़े के अनुसार सरकार द्वारा एक मरीज को एंबुलेंस सेवा मद में एंबुलेंस एजेंसी को 1200- 1500 रुपए का भुगतान किया जाता है. वहीं प्रतिमाह महज 4 हजार से अधिक मरीजों को एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो पाता है. जिसके लिए एजेंसी को लाखों रुपए का भुगतान किया जाता है. ऐसे में खर्च लाखों में सुविधा हजारों की कहावत जिला एंबुलेंस सेवा पर शत प्रतिशत बैठती है.

जिले में कार्यरत है 54 एंबुलेंस

वर्तमान में जिले में 54 एंबुलेंस उपलब्ध है. इसमें सदर अस्पताल में 8 इसमें 2 मारच्युरी वैन शामिल है. जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में 2, फुलपरास अनुमंडलीय अस्पताल में 2, झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में 2, खुटौना पीएचसी में 1, विस्फी पीएचसी में 2, बेनीपट्टी पीएससी मे 3, अंधराठाढ़ी 3 बाबूबरही 2, बासोपट्टी 4, कलुआही 2, खजौली 2, खुटौना 1, लदनियां 3, लखनौर 2, लौकही 2, मधेपुर 4, पंडोल 2, रहिका 1, राजनगर 2, घोघरडीहा 2, अररिया संग्राम 1, मधवापुर 1 एम्बुलेंस उपलब्ध है. सरकार द्वारा एजेंसी के साथ इकरारनामा में प्रति एम्बुलेंस 90 हजार रुपए का भुगतान किया जाना है. एंबुलेंस के ऑफ रोड होने के बाद ऑफ रोड एंबुलेंस मद में 2000 रुपए प्रतिदिन की कटौती कर 30 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है.

इन्हें मिलती है एंबुलेंस की सुविधा

गर्भवती महिला को प्रसव के लिए लाने और प्रसव के बाद घर पहुंचाने के लिए अथवा उच्च स्वास्थ्य स्थानों में रेफर किए जाने की स्थिति में. वरिष्ठ नागरिक, कालाजार से पीड़ित मरीज, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति, कोविड मरीजों को संस्थागत प्रसव कराए जाने, असाध्य रोगों से ग्रसित मरीजों को चिकित्सीय सुविधा व उच्च स्वास्थ्य संस्थान में रेफर करने, दिव्यांग व्यक्तियों को अस्पताल लाने व पहुंचाने के साथ ही गरीबी रेखा से नीचे के व्यक्तियों को चिकित्सीय सुविधा प्राप्त कराने के लिए एंबुलेंस की सुविधा दी जाती है.

लाभुकों को दी जाने वाली सेवा का आंकड़ा

वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में अप्रैल से अप्रैल तक 55 हजार 549 मरीजों को एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराया गया है जिसमें गर्भवती महिलाओं- होम टू हेल्थ सेंटर -14 हजार 270, हेल्थ सेंटर टू होम- 22 हजार 131, हेल्थ सेंटर टू हायर सेंटर 1587, न्यू बोर्न बेबी- होम टू हेल्थ सेंटर 30, हेल्थ सेंटर टू होम 480, हेल्थ सेंटर टू हायर सेंटर 800. संभावित एईएस व जेई मरीज 55, वरिष्ठ नागरिक 1056, रोड एक्सीडेंट 1256, इवेंट कॉल 1015 एवं अन्य 5314 लोगों को एंबुलेंस का सेवा प्रदान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें