26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ केवाइसी नहीं करानेवाले राशनकार्डधारियों का बंद होगा राशनकार्ड

बिहार सरकार ने राज्य के सभी राशनकार्डधारियों के लिये एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. इसमें सभी राशनकार्डधारकों के परिवार के सभी सदस्यों को ई केवाइसी कराना जरूरी होगा.

बेनीपट्टी . बिहार सरकार ने राज्य के सभी राशनकार्डधारियों के लिये एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. इसमें सभी राशनकार्डधारकों के परिवार के सभी सदस्यों को ई केवाइसी कराना जरूरी होगा. इसका मतलब यह है कि आपके राशन कार्ड के सभी सदस्यों की पहचान और वेरिफिकेशन अब डिजिटल तरीके से होगा. अगर आप इ केवाइसी नहीं कराते हैं तो आपका राशन कार्ड बंद हो सकता है और इसकी सारी जिम्मेवारी आपकी खुद की मानी जायेगी. इस संबंध में बेनीपट्टी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन ने भी पीडीएस विक्रेताओं को पत्र प्रेषित कर अपने सभी उपभोक्ताओं का पॉश मशीन के माध्यम से इ केवाइसी करने का निर्देश जारी किया है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि राशन कार्ड धारकों का इ केवाइसी किसी सायबर कैफे आदि में नही किया जा सकता है. किसी न किसी पीडीएस विक्रेताओं के पॉश मशीन के जरिये ही किया जा सकता है. अगर किसी कार्ड धारक के कोई सदस्य किसी कार्य से अस्थायी तौर पर कुछ दिनों के लिये तत्काल घर से बाहर निकले हुए हैं वे वहीं किसी पीडीएस विक्रेताओं से संपर्क कर अपना इ केवाइसी करवा सकते हैं. बिहार से बाहर रह रहे सदस्यों का इ केवाइसी होगा या नहीं यह इस संबंध में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने सभी राशनकार्ड धारियों से अपने नजदीकी पीडीएस विक्रेता से मिलकर शीघ्र ही अपना इ केवाइसी करा लेने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें