15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला रसोइये का घर से शव बरामद, हत्या की आशंका

थाना के बेतौना गांव में एक विद्यालय की महिला रसोइया का उसके बंद घर से शनिवार को शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान फकीर ठाकुर की पत्नी मोस्मात शांति देवी (60) के रूप में की गई है.

बेनीपट्टी . थाना के बेतौना गांव में एक विद्यालय की महिला रसोइया का उसके बंद घर से शनिवार को शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान फकीर ठाकुर की पत्नी मोस्मात शांति देवी (60) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतका गांव के ही मध्य विद्यालय बेतौना में रसोइया का काम करती थी. शव के गर्दन के पिछले हिस्से में तेज धारदार से कटे होने का निशान है. मिली जानकारी के अनुसार वह गुरुवार की रात से लापता बताई जा रही थी. शनिवार को शांति देवी जब विद्यालय नहीं पहुंची तो विद्यालय के कर्मी शनिवार को भी उसे खोजने उसके घर पहुंचे. तब उसके लापता होने की चर्चा होने लगी. इसके बाद ग्रामीणों के साथ पूर्व मुखिया प्रभात कुमार कर्ण उसके घर पहुंचे. मृतका के घर से दुर्गंध आ रही थी. उन्होंने इसकी सूचना बेनीपट्टी पुलिस को दी. सूचना पर बेनीपट्टी पुलिस मृतका के घर पर पहुंची तो पुलिस ने देखा कि कमरे में गेट के पास चौकी के नीचे महिला का शव लुढ़का पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. इसके बाद मुजफ्फरपुर से एफएसएल की दो सदस्यीय टीम सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार व बेनीपट्टी थाना की एसआइ जूली कुमारी के साथ घटना स्थल पर पहुंचीं और खून, कपड़ा, गेट के पास फेंके चप्पल समेत अन्य नमूने इकट्ठे कर अपने साथ ले गई. इस दौरान एफएसएल की टीम ने मृतका के घर बारीकी से जांच की. मृतका की तीन पुत्रियां है और सबकी शादी हो चुकी है. मृतका के पति का बहुत पहले ही निधन हो चुका है. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. फिलहाल पुलिस बारीकी से हर पहलुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें