18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा के निरक्षर कैदियों को किया जा रहा साक्षर

मंडल कारा शेखपुरा में विभिन्न मामलों में बंद निरक्षर कैदियों के बीच साक्षरता अभियान चलाकर उन्हें साक्षर किया जा रहा है. यह साक्षरता कार्यक्रम तीन महीने तक संचालित किये जायेंगे.

शेखपुरा. मंडल कारा शेखपुरा में विभिन्न मामलों में बंद निरक्षर कैदियों के बीच साक्षरता अभियान चलाकर उन्हें साक्षर किया जा रहा है. यह साक्षरता कार्यक्रम तीन महीने तक संचालित किये जायेंगे.इस संबंध में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह साक्षरता डीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जन शिक्षा निदेशालय पटना के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है. निरक्षर कैदियों को साक्षर करने के लिये मंडल कारा में शिक्षा सेवक आशीष कुमार मांझी की प्रतिनियुक्ति की गई है. उनके द्वारा 14 मई से मंडल कारा में निरक्षर कैदियों के बीच साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम अगके तीन महीने तक चलेगा. इस कार्यक्रम के जरिए निरक्षर कैदियों को अक्षर ज्ञान,जोड़ घटाव, हस्ताक्षर, नाम पता लिखने और किताब पढ़ने की जानकारी मुहैया कराया जा रहा है. इसमें 30 निरक्षर कैदी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि निरक्षर कैदियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में इस कार्यक्रम को आगे भी बढाया जा सकता है. निरक्षर कैदियों के बीच साक्षरता कार्यक्रम संचालित किये जाने से कैदियों के बीच हर्ष व्याप्त है. इसके जरिये पढ़ने और सिखने की ललक देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें