11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर बढ़ रहा आगे: मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बक्सर की सभा में कहा कि वे कौन लोग हैं, जो राष्ट्र यज्ञ में बाधा डाल रहे है. एक तरफ विकसित भारत के लिए यज्ञ चल रहा है.

बक्सर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बक्सर की सभा में कहा कि वे कौन लोग हैं, जो राष्ट्र यज्ञ में बाधा डाल रहे है. एक तरफ विकसित भारत के लिए यज्ञ चल रहा है. दूसरी तरफ वे लोग है जो राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ मिलकर इस यज्ञ को अपवित्र करने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि वही लोग फिर से वोट मांगने की बेशर्मी दिखा रहे हैं. आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अंधेरे से निकलकर विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है. बक्सर के लोगों को इलाज के लिए बनारस जाना पड़ता था. हम यहां बक्सर में ही मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं. बनारस में बहुत बड़ा कैंसर अस्पताल बनाया गया है, अब किसी मरीज को दिल्ली-मुंबई नहीं भागना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी वाले कहते हैं कि उन्हें वोट चाहिए, वो सीएए को रद्द करना चाहते हैं. वे घुसपैठिए को फ्री एंट्री कराना चाहते हैं, कश्मीर में 370 वापस लाना चाहते हैं. सीमाओं पर इन्हें बिहार के बेटों का खून बहाना है. ये अपने वोटबैंक के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इन्हें आपकी संपत्तियों की एक्स-रे जांच करवानी है. कांग्रेस कहती है कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुस्लिमों का है. ये आपकी संपत्ति मुस्लिमों को देना चाहते हैं. इंडी वाले तृष्टिकरण के लिये कुछ भी कर सकते हैं. इसलिये मैं बक्सर की जनता को यह आगाह करना चाहता हूं कि यदि इनकी सरकार बनी तो यह संविधान बदलकर मुस्लिमों को आरक्षण देंगे. इसलिये विकसित भारत के लिये मैं जनता का आशीर्वाद लेने यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि यह पीएम बनाने का चुनाव है. बीते 10 सालों से आपने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. दूसरी ओर, इंडी गठबंधन के लोगों में पीएम पद कौन होगा यह तय नहीं है. इंडी गठबंधन की पार्टियों में सिर फुटौव्वल हो रहा है. गठबंधन वाले कह रहे हैं कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनेंगे. इतना बड़ा देश ऐसे नहीं चल सकता है.

बक्सर में लगेगा उद्योग और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा : मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप एनडीए को वोद दीजिये, मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले पांच साल में तीन करोड़ गरीबों का घर बनेगा. साथ ही आपका बिजली बिल भी जीरो कर दूंगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारे साथ मिथिलेश तिवारी को बक्सर लोकसभा से उम्मीदवार बनाया. उनको जो वोट मिलेगा वो मोदी के खाते में जायेगा. उन्होंने भीड़ से सवाल पूछा कि आप मेरा एक काम करोंगे, भीड़ ने जवाब दिया हां. तो मोदी ने कहा कि आप बक्सर के सभी जनता जनार्दन के पास जाकर मेरा यह संदेश पहुंचा देना कि मोदी जी बक्सर आए थे और सभी के लिये जय श्रीराम बोला है. उन्होंने कहा कि बक्सर से मिथिलेश तिवारी को जिताइये, मोदी आपको गारंटी देता है यही अब उद्योग लगेगा, साथ ही व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. इसलिये एक बार फिर एक जून को भारी से भारी संख्या में पहुंचकर मतदान में भाग लीजिये. और 4 जून को यहां मनेर का लड्डू बटेंगा. हम ठीक कहत बानी न. यह धरती श्रीराम की गुरु भूमि है. भीड़ से गदगद मोदी ने मुखातिब होते हुए कहा कि यह मैदान आप लोगों के लिये छोटा पड़़ रहा है. इसलिए मैं आपकी तपस्या को प्रणाम करता हूं. आपका यह प्यार ही मुझे यहां खींचकर लाया है. आपकी जोश व उत्साह की जरूरत अब 1 और 4 जून को पड़ेगा. यही जोश और उत्साह बनाये रखियेगा. इस दौरान सभा का संचालन लोकसभा के संयोजक मीना सिंह व धन्यवाद ज्ञापन बीजेपी जिलाध्यक्ष भोला सिंह ने की. इस मौके पर मंच केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, अवेधश नारायण सिंह, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार, हरी साहनी, पूर्व मंत्री संतोष निराला, प्रदीप दुबे, जीवन कुमार, हुलास पांडेय, पूर्व मंत्री दिलमणी देवी, नागेंद्र सिंह, संतोष सिंह समेत सभी सहयोगी दलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें