चेन्नई में 31 मई से तीन जून तक होने वाली अंतर विश्वविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में टीएमबीयू की टीम भाग लेने जायेगी. इसकाे लेकर शनिवार को रजिस्ट्रार कार्यालय में फाइल बढ़ा दी गयी है. इससे पहले कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर विवि स्टेडियम में विशेषज्ञों की देखरेख में विवि बॉल बैडमिंटन टीम के गठन के लिए चयन प्रतियोगिता हुई, जिसमें 12 खिलाड़ियों की जगह नौ ने भाग लिया. चयनकर्ता ने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर नौ सदस्यीय टीम का गठन किया. विवि के खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि टीम मैनेजर टीएनबी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ अमलेंदु कुमार अंजन को बनाया गया है. टीम 27 मई की रात चेन्नई के लिए रवाना होगी. उन्होंने कहा कि टीम में मो सैफ अली, घनश्याम कुमार, आदित्य राज, प्रणव कुमार, सूरज कुमार, पुष्कर कुमार, अभिषेक राज, मो आसिफ हुसैन व शुभम कुमार है. चयनकर्ता में डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, प्रो रामसेवक सिंह, प्रो पवन कुमार सिन्हा, नसर आलम, मो आरिफ, डॉ रवींद्र पाल, कैप्टन राजेश नंदन, राजीव कुमार उर्फ घंटू सिंह, अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है