17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार अंक के साथ भागलपुर के विश्वबंधु व पूर्णिया के भूतनाथ शीर्ष पर

जिला शतरंज संघ के बैनर तले स्व. तारिणी प्रसाद चौरसिया के स्मृति में शनिवार को स्थानीय तरणी मैरिज हॉल में बिहार स्टेट खुला रैपिड शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई.

जिला शतरंज संघ के बैनर तले स्व. तारिणी प्रसाद चौरसिया के स्मृति में शनिवार को स्थानीय तरणी मैरिज हॉल में बिहार स्टेट खुला रैपिड शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें भागलपुर सहित दरभंगा, पूर्णिया, पटना, सहरसा, अररिया, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, बांका, बेतिया, मोतिहारी, समस्तीपुर, जहानाबाद, सहरसा, मुंगेर, मधेपुरा, बेगूसराय, कोलकाता, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मुख्य निर्णायक नंदकिशोर श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल सात राउंड का खेल होगा. पहले दिन चार राउंड का खेल हुआ. चार अंक के साथ भागलपुर के विश्वबंधु उपाध्याय व पूर्णिया के भूतनाथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर 3.5 अंकों के साथ विजेंद्र मुजफ्फरपुर, तीसरे स्थान पर तीन अंक के साथ अभिषेक सोनू मुजफ्फरपुर तथा चतुर्थ स्थान पर खगड़िया के शुभम कुमार तीन अंक के साथ चल रहे हैं, जबकि जूनियर वर्ग में चार अंक के साथ भागलपुर के अर्थ भारद्वाज, अलंकृत गुप्ता व अमन राज हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर साढे तीन अंक के साथ प्रखर चौरसिया व तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तीन अंक के साथ भागलपुर के दीपक कुमार, अपूर्व शर्मा, डिप्रो घोष व पटना के ध्रुव जयपुरिया हैं. संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को बचे राउंड का मुकाबला होगा. साथ ही अखिल भारतीय शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का सम्मान समारोह खेल सभागार में किया जायेगा. इससे पहले जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, अखिल बिहार शतरंज संघ के सह सचिव नंदकिशोर, कुणाल कुमार राय, नेहा कुमारी, संतोष कुमार, अमित कुमार झा ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें