झाझा. प्रखंड कार्यालय के पुराने मनरेगा भवन में अवस्थित आधार पंजीकरण केंद्र में शनिवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने आधार कार्ड सुधरवाने के नाम पर अवैध राशि उगाही करने का आरोप कर्मियों पर लगाया है. ग्रामीण नीतू कुमारी, सरिता देवी, चंद्रलोक हेंब्रम समेत अन्य ने बताया कि आधार कार्ड सुधरवाने के नाम पर 200 से लेकर 600 रुपये तक की उगाही की जा रही है. जो पैसे नहीं दे रहे हैं, उनका काम नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आधार में सुधार करवाने के लिए आते हैं. लेकिन यहां के लोग आधार कार्ड सुधरवाने के नाम पर अवैध राशि लेते हैं. जब राशि देने से मना करते हैं तो काम नहीं करते हैं. उन्होंने बताया कि यदि सरकार द्वारा राशि ली जाती है तो उसकी रसीद हमलोगों को मिले, नहीं तो इसकी जांच हो.
बोले बीडीओ:
प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने पर बताया कि ऐसी कोई जानकारी हमारे संज्ञान नहीं है. आधार कार्ड सुधरवाने का काम प्राइवेट एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. यदि अवैध राशि उगाही की बात है तो उसकी जांच होगी और कार्रवाई भी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है