17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएल महतो बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं का शिक्षण अभ्यास संपन्न

स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षु शिक्षण अभ्यास एवं शैक्षणिक गतिविधियों के अवलोकन के लिए विभिन्न सरकारी एवं माध्यमिक विद्यालयों में गये.

दलसिंहसराय : स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षु शिक्षण अभ्यास एवं शैक्षणिक गतिविधियों के अवलोकन के लिए विभिन्न सरकारी एवं माध्यमिक विद्यालयों में गये. प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शिक्षण अभ्यास के माध्यम से प्रशिक्षु वास्तविक अनुभव एवं ज्ञान प्राप्त करते हैं. भविष्य का अच्छा अध्यापक बनने का प्रयास करते हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर सत्यम ने बताया कि कोर्स बीएड में स्कूल डायरी, क्लासरूम अवलोकन, केस स्टडी, ब्लूप्रिंट, अचीवमेंट, टेस्ट एवं लेशन प्लान के लिए गये. डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन ने भी अपनी बात रखी. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कल्याणपुर में उमाशंकर चंदन, राउमावि मालपुर में डॉ. निर्मल कुमार चंचल, राउवि दलसिंहसराय में केशव कुमार चौधरी, बाउवि में डॉ. सविता कुमारी एवं डॉ. नीलम कुमारी, किसान उवि बाजिदपुर में सत्यम, रावि प्लस टू उवि मऊ बाजिदपुर में मणिभूषण राय व कोर्स डीएलएड के व्याख्याता उउवि केवटा में योगेश कुमार, कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में अनिल कुमार प्रभात व रूपम कुमारी, उमवि गोसपुर में हसन राजा अंसारी व आकांक्षा कुमारी, कन्या मवि रामपुर जलालपुर में कुमारी दीपा, राउमवि मालपुर में सर्वेश सुमन, राउमवि कल्याणपुर में राजेश कुमार गिरि एवं नीलम कुमारी ने प्रशिक्षुओं का उचित मार्गदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें