कोलकाता.
जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) की रैगिंग-रोधी समिति ने उन चार सीनियर छात्रों को निष्कासित करने की सिफारिश की है, जो पिछले साल अगस्त में एक नये छात्र की रैगिंग में कथित रूप से शामिल थे, जिसके कारण उसकी (नये छात्र की) मौत हो गयी थी. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. समिति ने पांच अन्य आरोपी छात्रों को चार सेमेस्टर के लिए निलंबित करने की सिफारिश भी की. अधिकारी ने बताया कि समिति ने सभी नौ छात्रों को मुख्य छात्रावास से स्थायी रूप से निष्कासित करने की सिफारिश की है, जिन पर स्नातक के उस नये छात्र की रैगिंग और यौन दुराचार में शामिल होने का आरोप है, जिसकी पुरुष छात्रावास की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है