15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यसमिति की बैठक में लगी सजा पर मुहर

में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी. कमेटी ने कहा कि रैगिंग के आरोप सही हैं. रैगिंग की वजह से ही छात्र की मौत हुई. यूनिवर्सिटी की वर्किंग कमेटी में आरोपियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के फैसले पर मुहर लगायी गयी.

कोलकाता.

जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में गत वर्ष अगस्त में प्रथम वर्ष के छात्र की रैगिंग के बाद मौत को लेकर खूब हंगामा हुआ था. इस घटना की जांच के लिए आतंरिक जांच कमेटी गठित की गयी, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. शनिवार को जादवपुर यूनिवर्सिटी में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी. कमेटी ने कहा कि रैगिंग के आरोप सही हैं. रैगिंग की वजह से ही छात्र की मौत हुई. यूनिवर्सिटी की वर्किंग कमेटी में आरोपियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के फैसले पर मुहर लगायी गयी. कमेटी ने माना कि छात्र की मौत रैगिंग के कारण हुई. हालांकि घटना के बाद कई लोग इस शिकायत को स्वीकार नहीं करना चाहते थे. छात्र की मौत की घटना के करीब नौ महीने बाद 38 आरोपियों को सजा मिलने जा रही है. दिसंबर 2023 में एंटी रैगिंग कमेटी ने सजा की पुष्टि की थी, लेकिन इसमें तब रुकावट आ गयी, जब तत्कालीन अंतरिम कुलपति बुद्धदेव साउ को हटा दिया गया. इसके बाद 22 अप्रैल को भास्कर गुप्ता जादवपुर विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति बने. उन्होंने कार्यसमिति की बैठक बुलायी और वहां आरोपियों की सजा पर मुहर लगी. वीसी श्री गुप्ता ने कहा : हम उस छात्र के लिए कुछ नहीं कर सके. अब कम से कम उसे न्याय दिलाने के लिए कुछ तो करना जरूरी है. सजा के सारे फैसले मैंने ही लिये हैं. देश का कानून हमारे हाथ में नहीं है. हमारी ओर से सभी आवश्यक अनुशासनात्मक उपाय किये गये हैं. कई दोषी छात्र निलंबन हुए हैं और कुछ छात्रों को जीवन भर के लिए निष्कासित कर दिया गया है. कुछ आरोपी जेल में हैं. कार्यसमिति की बैठक में 25 लोगों को एक सेमेस्टर व छह माह के लिए निलंबित करने व आजीवन छात्रावास से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया.

इस बीच, रुद्र चट्टोपाध्याय नामक छात्र को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया जायेगा. इस प्रकार वर्किंग कमेटी ने इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को निलंबित और निष्कासित करने के निर्णय पर मुहर लगा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें