पीरो.
अनुमंडल अंतर्गत सिकरहटा कलां गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब नौ वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली राज कुमार उर्फ विजय सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त राज कुमार उर्फ विजय सिंह सहार थाना के मथुरापुर गांव का निवासी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि राज कुमार उर्फ विजय सिंह के खिलाफ चरपोखरी थाने में मामले दर्ज हैं. उक्त मामले में वह लंबे समय से फरार चल रहा था. इस बीच पुलिस को पता चला कि वांछित अभियुक्त सिकरहटा कलां गांव में मौजूद है और किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. मिली सूचना के आधार पर परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह चरपोखरी थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार व अपर थानाध्यक्ष चरपोखरी के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकरहटा कलां गांव में छापामारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. पीरो एसडीपीओ के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ चरपोखरी, सहार तथा गया जिले के आमस थाना में कई मामले दर्ज हैं. उक्त मामलों में पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. ऐन चुनाव के वक्त अभियुक्त राज कुमार उर्फ विजय सिंह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है.विभिन्न मामलों में 54 गिरफ्तार : आरा.
भोजपुर पुलिस कप्तान नीरज कुमर सिंह के निर्देश पर जिले भर में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड में एक, दहेज हत्या में एक, विस्फोटक अधिनियम व नक्सली कांड में एक, हत्या के प्रयास में पांच, खनन अधिनियम में आठ, वारंट में पांच, शराब कांड में 27 शामिल है. वहीं 47.925 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जबकि 200 लीटर महुआ पाश को नष्ट किया गया. इधर 33 वारंट का निष्पादन हुआ. वाहन चेकिंग के दौरान 918 वाहनों की जांच की गयी. जिनसे जुर्माना के रूप में 198500 रुपये की वसूली की गयी. अन्य बरामदगी में खोखा एक, स्कूटी एक, बेलचा चार, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर एक, भट्ठी ध्वस्त आठ शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है