गड़हनी.
स्थानीय रामदहिन मिश्र उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आरा में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है. वहीं प्रत्येक अनुमंडल में आटीआइ, महिला आइटीआइ भी खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बढ़िया से संचालित करने के लिए 544 करोड़ से हॉस्पिटल को मॉडीफाई किया जा रहा हैं. वैसे हॉस्पिटल मोडीफाई हो चुके हैं. पहले स्वास्थ्य केंद्र में एक महीने में 29 मरीज पहुंचते थे, आज एक दिन में करीब सौ- डेढ़ सौ मरीज दिखाने पहुंचते हैं, क्योंकि वहां सारी सुविधाएं मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि 2005 से सरकार में रहते हुए बिहार को आधुनिक बिहार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. अब आने वाले दिनों में दस लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां देंगे. हमलोग 1995 से भाजपा के साथ हैं. बीच में कुछ गड़बड़-सडबड हो गया था, लेकिन अब हम कहीं नहीं जाने वाले हैं. आपलोग देखे नहीं है कि 15 वर्ष पहले बिहार में क्या था. सिर्फ घोटाला ही घोटाला था. मुख्यमंत्री लालू व तेजस्वी पर खुल कर बोले और कहा कि वो लोग कुछ काम करता है जी, खाली नौ बच्चा पैदा करता है. बाप कुर्सी से हटा तो पत्नी को बिठाया. फिर बेटा को बैठाने के चक्कर में था, इसलिए मैं समझ गया और पुराने साथी के पास आ गये. आप लोग अगिआंव विधान सभा चुनाव के लिए जदयू प्रत्याशी प्रभुनाथ जी और सांसद प्रत्याशी आरके सिंह को एक जून को वोट देकर हमारा हाथ मजबूत कीजिये. मौके पर मंत्री विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय, भाई बरमेश्वर सिंह, युवा नेता कन्हैया प्रसाद, अमरीश सिंह तोमर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक केशरी, सुनय कुमार परमार, डॉ अकबर अली, गुड्डु सिंह बबुआन, मुखिया चंद्रशेखर सिंह, तस्लीम आरीफ उर्फ गुड्डु, इमरान उर्फ सोनू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. विदित हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 11.40 बजे पहुंचे. उनका अगिआंव जदयू प्रत्याशी प्रभुनाथ राम ने स्वागत किया. अध्यक्षता लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान एवं संचालन जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है