बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के पूर्वस्थली कालेखगाछी ग्राम पंचायत के बड़गाछी स्थित एक घर में गुरुदेव व गुरु मां से मिलने आयी कथित शिष्या ने गुरु दंपती को बेहोश कर घर में लूटपाट की और फरार हो गयी. घटना के बाद बेहोश मिले गुरुदेव और गुरु मां को कालना महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बाबत थाने में शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में लग गयी है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आरोपी महिला को सामान लेकर भागते हुए देखा गया है. इसके आधार पर पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुट गयी है. घटना को लेकर इलाके में हड़कंप है. पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि वृद्ध सुभाष देबनाथ व उनकी पत्नी माया से उनके घर में मिलने आयी महिला ने खुद को उनकी शिष्या बताया था. घर के अंदर आने पर उसने खाना बनाने की इच्छा जतायी, गुरु मां से अनुमति मिलने पर उसने खाना भी पकाया और फिर खाने को बेहोशी की दवा मिला कर बुजुर्ग दंपती को परोस दिया. रात में यह भोजन करने के बाद पति-पत्नी बेहोश हो गये. तब उस महिला ने घर की अलमारी से कीमती जेवरात निकाले और दोनों के मोबाइल फोन व अन्य सामान लेकर चंपत हो गयी. घटना का पता बाकी लोगों को तब चला, जब शनिवार को बुजुर्ग दंपती का भतीजा मालदा जाने के लिए चाचा-चाची को बुलाने आया. उसने देखा कि दरवाजा खुला है और घर में सारे सामान बिखरे पड़े हैं. अलमारी खुली है. वहीं, कमरे में चाचा-चाची अचेत पड़े हुए हैं. उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. फिर वृद्ध दंपती को कालना महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. मामले की तफ्तीश में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है