आसनसोल. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के टीआरडी विभाग के तकनीशियत-एक निताई पद सेन की ओवरहेड वायर की मरम्मत के दौरान दूसरी लाइन पर मालगाडी की चपेट में आने से मौत हो गयी. इससे पहले हादसे में बुरी तरह जख्मी रेलकर्मी को तुरंत आसनसोल मंडल रेल अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर आसनसोल टीआरडी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मंडल रेल अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से संवेदना जतायी. मंडल रेल अस्पताल में भारी संख्या में रेलकर्मी जुट गये. सुरक्षा के लिहाज से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों की तैनाती कर दी गयी. अपर रेल मंडल प्रबंधक आशीष भारद्वाज, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बबन यादव आदि ने अस्पताल में जाकर मामले की जांच की. अस्पताल में यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी पहुंच कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. कार्मिक विभाग के अधिकारियों ने परिजनों को आश्वस्त किया कि घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी और सेन परिवार को रेलवे के हितलाभ दिलाये जायेंगे. इस बीच, सेन परिवार को शव के अंतिम-संस्कार के लिए नगद दिया गया है. ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के सेंट्रल ऑफिस बेअयरर सुनीत दत्त ने आरोप लगाया कि सुरक्षा में चूक के कारण यह घटना हुई है. सेफ्टी नियमों का उल्लघंन किया गया है. साथ ही अधिकारियों के कर्मचारियों पर अत्यधिक दबाव से यह हादसा हुआ है. ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी सुधीर राय ने बताया कि घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाये. उनकी मांग है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी दी जाये. रेल अधिकारियों ने घटना पर दुख जताया. कहा कि इसकी जांच की जा रही है. मृतक के परिवार को रेलवे की ओर से बेनीफिट देने की व्यवस्था की जायेगी. बताया गया है कि निताई पद सेन सीतारामपुर व कुल्टी के बीच ओवरहेड वायर की मरम्मत कर रहे थे. तभी दूसरी लाइन से मालगाडी आ गयी, जिसकी चपेट में आकर निताई की मौत हो गयी. घटना को लेकर दूसरे कर्मचारियों व यूनियन में आक्रोश है. यूनियन के प्रतिनिधियों ने अस्पताल में पहुंच कर परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं, रेल अधिकारियों ने भी परिजनों को ढांढस बंधाया. अस्पताल में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है