बर्नपुर. बर्नपुर के एक व्यवसायी शंभु अग्रवाल के घर पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को कोलकाता आयकर विभाग कार्यालय से 12 सदस्यीय टीम ने बर्नपुर के पुरानाहाट स्थित व्यापारी के घर पर रेड की. उनके घर पर आयकर विभाग की टीम अभी तक डटी हुई है. आयकर विभाग के सूत्रों की मानें, तो यह रूटीन छापेमारी है. रेड को 12 घंटे से ज्यादा हो गये हैं. व्यापारी के घर के पार्किंग लॉन में आयकर विभाग की तीन गाड़ियां खड़ी हैं. मालूम रहे कि शंंभु अग्रवाल कई फैक्टरियों के मालिक हैं. छापेमारी के दौरान घर के अदर से बाहर और बाहर से अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है