13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Goa Accident: गोवा में बिहार के 4 मजदूरों की मौत, सड़क किनारे बनी झोपड़ियों पर चढ़ी बस

Goa Accident: दक्षिण गोवा जिले के एक औद्योगिक इलाके में एक निजी बस ने सड़क किनारे स्थित दो झुग्गियों को टक्कर मार दी जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Goa Accident: दुर्घटना शनिवार रात करीब 11.30 बजे वर्ना इलाके में हुई जब सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर झुग्गियों के अंदर सो रहे थे. सभी मजदूर बिहार के मूल बताए जा रहे हैं.

नशे में था बस चालक

पुलिस उपाधीक्षक संतोष देसाई ने कहा कि बस चालक की पहचान पास के गांव कार्टोलिम निवासी भरत गोवेकर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि चालक की मेडिकल जांच से पुष्टि हुई है कि घटना के समय वह शराब के नशे में था.

बस चालक ने मजदूरों को दी थी जान से मार देने की धमकी

एक मजदूर ने दावा किया कि बस चालक उस समय शराब के नशे में था और उसने अन्य मजदूरों को धमकी दी कि यदि वे घटना के बारे में किसी से शिकायत करेंगे तो उन्हें जान से मार देगा.

झोपड़ियों के अंदर सो रहे थे मजदूर

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही बस ने दो झोपड़ियों को टक्कर मार दी, जिनमें मजदूर सो रहे थे. उन्होंने कहा, चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कैसे हुआ हादसा

एसपी दक्षिण गोवा सुनीता सावंत ने हादसे के बारे में बताया, एक बस रोसेनबर्गर कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही थी. ड्राइवर बस को मोड़ने के प्रयास में विफल रहा और उसने बस को सड़क किनारे की झोपड़ियों से टकरा दिया. अंदर मजदूर सो रहे थे. उनमें से 4 की मौत हो गई है और उनमें से 4 का मडगांव के एक उप-जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना के समय चालक शराब के नशे में था.

Also Read: चक्रवात में तब्दील हुआ ‘रेमल’, भारी वर्षा की चेतावनी, झारखंड में क्या होगा असर

Also Read: गिरिडीह के उसरी फॉल घूमने आए देवघर के 2 युवकों की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें