बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर कहा था कि उनका हेलीकॉप्टर में घूमने का समय जैसे ही खत्म हो जाएगा. उनके जेल जाने की नौबत आ जायेगी. पीएम के इस बयान पर राजद की ओर से लगातार पलटवार किया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने जहां खुद पीएम को खुला पत्र लिखा, वहीं राजद प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने भी पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. इसी कड़ी में अब राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने इस मुद्दे पर कहा कि अगर तेजस्वी यादव को छूने की कोशिश भी हुई तो बड़ा जन आंदोलन होगा.
नरेंद्र मोदी जी बौखला गये हैं : राजद प्रवक्ता
अरुण कुमार यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. मुजरा जैसे शब्दों का प्रयोग. इससे साफ पता चलता है कि एनडीए की करारी हार देखकर नरेंद्र मोदी जी बौखला गये हैं और बौखलाहट में गरिमा विहीन और गैंगस्टर वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को न्यायिक प्रक्रिया और न्यायालय से ऊपर समझने लगे हैं, जो लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
दिल्ली तक प्रतिकार होगा : राजद प्रवक्ता
राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता होना चाहिए कि बिहार क्रांतिकारियों की भूमि है. अगर तेजस्वी यादव को छूने की कोशिश की गई तो बिहार से लेकर दिल्ली तक प्रतिकार होगा. सबसे बड़ा जन आंदोलन होगा. तेजस्वी यादव और राजद कार्यकर्ता ऐसी बौखलाहट से डरने वाले नहीं हैं. प्रधानमंत्री की अमर्यादित भाषाओं से बिहार की जनता में भारी आक्रोश है.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा उठाये जा रहे जनता से जुड़े मुद्दों से नरेंद्र मोदी और एनडीए नेता वैसे ही नाराज हो जाते हैं जैसे लाल कपड़ा देखकर सांड भड़क जाता है. प्रधानमंत्री को जनता और जनता से जुड़े मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है.
पीएम अपनी उपलब्धियां बताएं : राजद प्रवक्ता
राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को धमकी देने के बदले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने 10 साल के शासनकाल का उपलब्धियों को जनता के बीच रखना चाहिए. जनता से किये गए वायदे कितना पूरा हुआ जनता को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की 40 में 35 से अधिक सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है. बिहार से एनडीए का सूपड़ा साफ होगा. केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
Also Read: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के सपोर्ट में आए खेसारी लाल यादव, कहा- वो शेर हैं, अकेला सबके लिए काफी है