22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी से भिंडी व बैगन की खेती को हो रहा नुकसान

चिलचिलाती धूप और गर्मी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है

अमौर .प्रखंड क्षेत्र में चिलचिलाती धूप और गर्मी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. पिछले तीन दिनों से लगातार तेज धूप व उमस भरी गर्मी से आमलोगों के साथ-साथ, किसान एवं मवेशियों की परेशानी भी बढ़ने लगी है. सुबह आठ बजे के बाद से ही तपिश से बाजार आने वाले दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार की सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा पसर जाता है. बुजुर्गों का कहना है कि जितनी गर्मी इस साल पड़ रही है, पहले कभी नहीं पड़ी. गर्मी जनित बीमारियां फैलने लगी है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गर्मी के चलते पानी, कोल्ड ड्रिंक, ककड़ी, खीरा, तरबूज, खरबूज, नींबू, संतरा आदि फलों की मांग काफी बढ़ गई है. सब्जी की खेती कर रहे किसान तेज धूप और गर्मी के कारण परेशान हैं. किसान उपेन साह, हेमचंद्र साह सहित अन्य ने बताया कि हम लगभग डेढ़ एकड़ में भिंडी और बैगन की खेती किए हैं. लेकिन गर्मी और धूप के कारण पौधे सूख रहे हैं.पानी नही दे पा रहे हैं. क्योंकि लाइट भी सही ढंग से नही रहती है कि मोटर चला कर पानी दे सकें.इस बार सब्जी की खेती में काफी नुकसान होने की उम्मीद है. कीड़ा अलग परेशान कर रहा है . फोटो. 26 पूर्णिया 16- तेज धूप में खेत में काम करते किसान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें