17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या

डरहार ओपी क्षेत्र के गढ़िया स्थित बख्तर स्थान के समीप मिला गला रेता खेत में बिखरा मिला शव,

डरहार ओपी क्षेत्र के गढ़िया स्थित बख्तर स्थान के समीप मिला गला रेता खेत में बिखरा मिला शव,परवलपुर के युवक की डरहार ओपी के बख्तर स्थान के समीप कर दी हत्या,शव मिलने से इलाके में फैला सनसनी, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा,परिजन से युवक बारात जाने बात कहकर घर से निकला था, बोरी में बंद कर ले जाना पड़ा शव नवहट्टा.मधुबनी जिले के भेजा थाना अंतर्गत परवलपुर गांव निवासी परशुराम शाह का पुत्र शनिवार की संध्या बारात जाने की बात कहकर अपने घर से निकला था. लेकिन उसकी धारदार हथियार से हत्या कर डरहार ओपी क्षेत्र के बख्तर स्थान के समीप शव को सड़क किनारे खेत में फेंक दिया गया. रविवार की सुबह जब नौला पंचायत के गढ़िया गांव के लोग अपने खेत खलिहान मकई की फसल काटने गये तो धारदार हथियार से गला रेतकर युवक का शव देखकर आश्चर्यचकित हो गये. धीरे-धीरे पूरे गांव के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सुचना पर पहुंची डरहार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान जुटाना शुरू किया. व्हाट्सएप, फेसबुक पर तस्वीर व वीडियो वायरल होने पर युवक की पहचान मधुबनी जिले के भेजा थाना अंतर्गत परवलपुर निवासी परशुराम साह के पुत्र 20 वर्षीय मुकेश साह के रूप में हुई. डरहार पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाते हुए पीड़ित परिजन को शव सुपुर्द कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार लड़का किसी के बारात में जाने के लिए घर से निकला था. तभी उनके साथ के लोगों ने ही दिशा परिवर्तित कर अपनी पहचान छुपाने के लिए गढिया गांव में बख्तर स्थान के समीप जाकर घटना को अंजाम दिया. इस बाबत डरहार ओपी अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शव की पहचान कर परिजन की देख रेख में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन अंतिम संस्कार कर लिखित आवेदन देंगे. जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि यह तो साफ है घटना को अंजाम देने वाले लोग भी उसी क्षेत्र के हैं. हालांकि जब तक आवेदन प्राप्त नहीं होता कुछ भी कहना मुश्किल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें