13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा जागृति मंच के 55वें रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त हुआ संग्रह

रजनी चौक स्थित त्रिदेव विवाह भवन में शिविर का आयोजन किया गया

पूर्णिया. रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत युवा जागृति मंच द्वारा रजनी चौक स्थित त्रिदेव विवाह भवन मे 55वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मंच के संस्थापक पवन कुमार चौधरी उर्फ कार्तिक चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है इसे सभी स्वस्थ व्यक्तियों को करना चाहिए. उन्होंने बताया कि अबतक युवा जागृति मंच द्वारा मानव सेवा हेतु शहर में 5500 युनिट से भी ज्यादा रक्त संग्रह करवाया गया है. भीषण गर्मी के बावजूद रक्तदान करने के लिए रक्तदाताओं का उत्साह गजब का था. रक्तदान करने आये लोगों में एक ऐसे पति पत्नी भी शामिल रहे जिनमें से पत्नी ने दिव्यांग होते हुए भी स्व रक्तदान में भाग लिया और दूसरों को प्रेरणा दी. पति चंदन कुमार सिंह तोमर ने बताया कि इसके पूर्व भी उनके द्वारा करीब दर्जन भर बार रक्तदान का कार्य किया जा चुका है. इससे उन्हें बेहद संतुष्टि मिलती है. जबकि पहली बार रक्तदान करने आई उनकी दिव्यांग पत्नी जूली कुमारी तोमर ने कहा कि उनके पति विवाह के पूर्व से ही रक्तदान करते आ रहे हैं उन्हें देखकर रक्तदान की प्रेरणा मिली और आज यह पहला मौका मिला है रक्तदान का, बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. दोनों पति पत्नी ने एक साथ एक ही बेड पर लेटकर अपना रक्तदान किया. इस कार्यक्रम में समाजसेवी दीपक अग्रवाल, ब्रजेश मिश्रा, डॉ. अंगद चौधरी, डॉ. हरिशंकर कुमार, डॉ. ए.के. गुप्ता, डॉ. राजेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रशांत चौधरी, सुमन सिंह, मुकेश कुमार, ज्ञान प्रकाश, अविनाश केशरी, केशव झा, पल्लव पियुष, थानेश्वर उपाध्याय, सौमिक मित्रा, ऋषिकेश चौधरी, अजीत झा, कृष्ण देव सिंह, राजेश चौधरी, प्रीतम आनंद, सजल दास, शंभु केशरी, सुशील जैन, आनंद सिंह, यश आनंद, विशाल दास, सौरभ साह आदि सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा. वरिष्ठ नागरिकों में पुर्णिया सिविल सोसायटी के संरक्षक विजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार झा, संयुक्त सचिव चन्द्रशेखर दास की गरिमामयी उपस्थिति रही. वहीँ रक्त संचय सम्बन्धी कार्यों में रेड क्रॉस की ओर से जावेद हलीम मिंटू, अनिता कुमारी तथा आशीष कुमार और किरण संस्था की ओर से एस.के ठाकुर, अखिलेश और मो. हासिम ने अपना सहयोग दिया. फोटो. 26 पूर्णिया 24,- अपना रक्तदान करते रक्तवीर 25 – शिविर में उपस्थित दम्पति ने एक साथ किया रक्तदान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें