रंका में अवैध बालू उठाव लगातार जारी है. थाना क्षेत्र की नदियों से धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन जोरों पर है. वहीं स्थानीय प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. वहीं बालू कारोबारी इन दिनों बालू बेच कर मालामाल हो रहे हैं. विदित हो कि रंका प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों हर कहीं सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. बालू कारोबारी संवेदकों से भाव तय कर पांच से छह हजार रुपये प्रति ट्रॉली बालू बेच रहे हैं. एक-एक संवेदक ने 100-200 ट्रैक्टर बालू का भंडारण किया है. रात के अंधेरे में बालू का कारोबार शुरू होता है. भंवरी स्थित कनहर व खरसोइया नदी घाट से बालू का अवैध रूप से उठाव होता है. प्रतिदिन रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक उठाव होता है. बालू उठाव करने वाले कारोबारियों का अपना ट्रैक्टर है. इस कार्य में लगभग 50 ट्रैक्टर लगे हैं. बालू के परिवहन के दौरान बालू कारोबारी बाइक से बालू लोड ट्रैक्टर के आगे-पीछे रेकी करते हैं. ताकि रास्ते में पुलिस-प्रशासन के मिलने पर ट्रैक्टर बचाया जा सके. कई बालू कारोबारी अपने घर व आसपास तथा गांव के अन्य स्थानों पर भी बालू का अवैध भंडारण कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है