13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े पैमाने पर चल रहा अवैध बालू का कारोबार, प्रशासन मूकदर्शक

बड़े पैमाने पर चल रहा अवैध बालू का कारोबार, प्रशासन मूकदर्शक

बड़गड़ में अवैध बालू के उत्खनन एवं परिवहन का कार्य बेरोकटोक चल रहा है. सूचना के बावजूद संबंधित विभाग के कर्मी एवं स्थानीय प्रशासन के तमाशबीन बने रहने से इस अवैध धंधे में संलिप्त कारोबारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय स्थित कनहर नदी के कई घाटों से लगभग एक दर्जन बिना नंबर वाले ट्रैक्टर रात भर अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर प्रखंड के विभिन्न गांव में परिवहन कर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. बालू के कारोबार में संलिप्त लोगों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि बड़गड़ पुलिस पिकेट के बगल से रात भर ट्रैक्टर से अवैध बालू लेकर निर्माण कार्य स्थल तक पहुंचा रहे हैं, फिर भी स्थानीय प्रशासन मौन हैं. बालू के अवैध कारोबार में लगें ट्रैक्टरों के शोरगुल से परेशान ग्रामीणों द्वारा सूचना दिये जाने के बावजूद पुलिस-प्रशासन इस पर रोक लगाने के प्रति गंभीर नहीं है. इससे लोगों में प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी है.

लाभुकों को मिल रहा महंगे दर पर बालू

प्रखंड के पंचायत में चल रहे राज्य एवं केंद्र सरकार की छोटी योजनाएं जिनका लाभ निजी स्तर पर लाभुकों को मिलता है. जैसे मनरेगा के तहत बनने वाले कूप निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, पंचायत निधि के विभिन्न मद से बनने वाले नाली निर्माण, पीसीसी पथ, चबूतरा निर्माण आदि कार्यों के लाभार्थियों को मनमानी दर पर बालू खरीदने की मजबूरी है. ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को दो से तीन हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर की दर से बालू खरीदना पड़ रहा है.

निर्माण कार्यों में खुलेआम पहुंच रहा अवैध बालू

सरकार की टेंडर प्रक्रिया के अधीन चल रहे भवन, पुल, पुलिया एवं सड़क निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है. बालू के अवैध कारोबार पर संबंधित विभाग की नजर नहीं रहने से यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है. वहीं इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोग मालामाल हो रहे हैं.

अवैध कारोबारी रात भर करते हैं पहरा

बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त लोग प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर पदाधिकारियों के बालू घाट पहुंचने के संभावित मार्गों पर रात भर पहरा दिया जाता है. ताकि अगर कोई पदाधिकारी या प्रशासन के लोग अवैध बालू के उत्खनन एवं परिवहन को रोकने छापामारी करने पहुंचें, तो वह समय रहते बालू घाट से अपना ट्रैक्टर सुरक्षित तरीके से हटा सके.

रात को छापेमारी करना संभव नहीं : खनन पदाधिकारी

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी नंद देव बैठा ने कहा कि बड़गड़ एरिया में रात में बगैर सुरक्षा व्यवस्था के छापामारी करना संभव नहीं है. फिर भी अवैध बालू की ढुलाई के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जायेगी.

यह रोकने के लिए मैं अधिकृत नहीं हूं : पिकेट प्रभारी

अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा सूचना दिय जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं किये जाने के संबंध में पूछे जाने पर पिकेट प्रभारी विजय शंकर राय ने कहा कि अवैध बालू ढुलाई का काम रोकने के लिए मैं अधिकृत नहीं हूं. वरीय अधिकारी का आदेश होगा, तो कार्रवाई करूंगा. कार्रवाई के लिए भंडरिया में थाना प्रभारी बैठे हुए हैं. यह हमारी जवाबदेही नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें