22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का लोकतंत्र अब खतरे में है : गुलाम अहमद मीर

नारायणपुर के मालवा में इंडी गठबंधन के नेताओं का महाजुटान हुआ. कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. बीजेपी वाले धीरे-धीरे संविधान को ही खत्म करने पर जुटे हैं.

नारायणपुर. प्रखंड के मालवा मैदान में रविवार को इंडी गठबंधन की चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक मथुरा महतो, विधायक विनोद सिंह, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, विधायक डॉ इरफान अंसारी समेत अन्य नेता मौजूद थे. दिन के 3:58 बजे सीएम चंपाई सोरेन व अन्य हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचे नेताओं का झामुमो नेता अशोक मंडल, प्रदीप मंडल, युवा नेता अशरफ आलम समेत अन्य लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि देश का लोकतंत्र अब खतरे में है. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने देश की जनता को संविधान में बांधकर रखा था. लेकिन बीजेपी वाले धीरे-धीरे उस संविधान को ही खत्म करने पर जुटे हैं. उन्होंने कहा विधायक इरफान अंसारी की क्षेत्र में लोकप्रियता काफी है. मौसम खराब होने के बावजूद लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि इनकी लोकप्रियता कितनी है. इस चुनावी समर में हमने पूरे झारखंड का दौरा किया, लेकिन जितना विधायक इरफान अंसारी को उनके क्षेत्र के लोग प्यार करते हैं उतना शायद ही कहीं किसी विधायक और नेता को करता होगा. कहा कि 4 तारीख का दिन काफी निर्णायक होगा. इस दिन देश से बीजेपी पार्टी का सफाया तो होगा ही. इसके साथ ही हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकलेंगे और जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक तरफ देश में नफरत फैलाने वाली पार्टी है. दूसरी तरफ मोहब्बत फैलाने वाली हमारी पार्टी है. उन्होंने कहा कि 1971 में जब कश्मीर में लड़ाई हुई तो अब्दुल हमीद ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी. भाजपा वाले जाति और धर्म के नाम पर वोट लेना जानते हैं. विकास इनके बूते की बात नहीं. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि अभी तक 11 सीटों पर चुनाव हुए हैं. सभी में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीत रहे हैं. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि देश को बचाना है तो भाजपा को भगाना है. कहा कि जनता ने निर्णय कर लिया है कि इस बार बीजेपी की झूठ नहीं चलेगी. जुमलेबाजी से देश की जनता त्रस्त है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में हमारा देश खतरनाक दौर से गुजर रहा है. इस बार का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. अब देश बचाने के लिए इंडी गठबंधन को साथ देना होगा क्योंकि भाजपा ने पहले पार्टी तोड़ी, फिर नेता तोड़ा. विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि पीएम मसीहा थोड़ी ना है. वे चाय बेचने वाले हैं. अब देश बेच रहे हैं. हम लोग दुमका लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं. हेमंत सोरेन को साजिश के तहत फंसाया गया है. वे बहुत जल्दी जेल से बाहर निकलेंगे. विधायक विनोद सिंह ने कहा कि शिबू सोरेन ने अलग झारखंड बनने के लिए टुंडी और राजमहल की पहाड़ियों में आंदोलन किया. आज उनके ही बेटे को साजिश कर भाजपा ने जेल में डाल दिया. मौके पर पार्टी नेता अशोक मंडल, प्रदीप मंडल, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा, लालू अंसारी, बीरबल अंसारी, हिरालाल सोरेन, मो अजहरुद्दीन, मनोरथ मराण्डी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें