14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य पर रोक लगाने की ग्रामीणों ने डीएम से की मांग

बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है

सुपौल. सदर प्रखंड के करिहो पंचायत अंतर्गत समाज कल्याण केंद्र आदर्श महिला मंडल नारी सशक्तिकरण पीठ परिसर में अवैध तरीके से पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर रोक लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है. इस संबंध में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. दिये आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि करिहो पंचायत के तत्कालीन जमींदार महंथ मनमोहन दास द्वारा समाज कल्याण केंद्र करिहो के नाम से 1957 ईस्वी में निबंधित केवाला दान पत्र द्वारा हस्तगत कराया गया. जिस पर आज तक समाज कल्याण केंद्र का शांतिपूर्वक दखल व कब्जा है. ग्रामीणों द्वारा दशकों पूर्व नारी शक्तिकरण केंद्र का भव्य निर्माण कराया गया, जिस पर सार्वजनिक मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है. जिसमें महिलाओं का अधिक सहयोग मिलता आ रहा है. साथ ही महिला सशक्तिकरण पीठ द्वारा भव्य भगवती पूजा का आयोजन किया जाता है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग आकर पूजा-अर्चना करते हैं और सार्वजनिक मेला का आनंद लेते हैं. लोगों के लिए यह आस्था का केंद्र भी है. आवेदन में बताया है कि निजी जमीन रहने के बावजूद नियम के विरुद्ध नो ऑब्जेक्सन सर्टिफिकेट दे दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार राजस्व रजिस्टर में अभी तक समाज कल्याण केंद्र के नाम से अप टू डेट लगान रसीद प्राप्त है. इस प्रकार पंचायत सरकार भवन का निर्माण कानून सम्मत प्रतीत नहीं होता है. ग्रामीणों ने दिये आवेदन के आलोक में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है. आवेदन देने वालों में स्थानीय ग्रामीण सह भाजपा के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सुरेंद्र नारायण पाठक, सरपंच राम नारायण मंडल, आनंद पाठक, अनिल कुमार, किसुनदेव मिस्त्री, पूर्व मुखिया विक्रम मंडल, अंजनी कुमार, रघुवंश ठाकुर, आरसी साह, देवो दास, उमेश कुमार, हरेराम मुखिया, प्रकाश राम, बंटी पाठक, रंजीत कामत, ललित कुमार, फलकु सादा, विशाल कुमार, मो साकीर, मो इरफान, मिथिलेश कुमार, मो इमरान, मो गोलू, मो अब्दुल्ला, मो जाकिर, मो किस्मत, सीताराम यादव, मदन लाल दास, उमेश कुमार, राजेंद्र यादव, उमेश मंडल आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें