हाजीपुर. जिला अग्निशमन विभाग के अधिकारी के निर्देश पर महनार अग्निशमन दस्ता द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान फायर कर्मियों ने कैनाेपी लगाकर लोगो को आग लगने से बचाव एवं घटना से पूर्व बरती जाने वाली सावधानी के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान कर्मियों ने लोगों को मॉक ड्रील कर रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसे आसानी के बुझाने के तरीके बताए.इस संबंध में फायर कर्मी गिन्नी कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए विभाग के निर्देश पर महनार प्रखंड के अंधराबड़ चौक, चकुमर बघेल स्कूल चौक, मंगला हाट चौक समेत विभिन्न गांव में अभियान चलाकर लोगों को अगलगी से बचाव की जानकारी दी गयी. इस दौरान अग्निशमन दस्ता ने लोगाे से अपील करते हुए कहा कि अगलगी के समय लोगों को तत्काल फायर ब्रिगेड एवं डायल 112 पर सूचना देनी चाहिए. इस दाैरान कई पेट्रोल पंप एवं मॉल वाले स्थानों पर अभियान चलाकर लोगों को जानकारी दी गयी. अभियान में फायर कर्मी सालवी कुमारी, अमरजीत कुमार, रितेश कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है