बक्सर. नगर परिषद के पीछे बने वेंडिंग जोन में शीघ्र ही सब्जी बाजार शिफ्ट कराने को लेकर नगर परिषद ने कार्य योजना के तहत कार्य शुरू करा दिया है. वेंडिंग जोन में शाकाहारी व मांसाहारी के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है. जिससे मछली व मुर्गा बाजार गेट पर ही होने के कारण सब्जी विक्रेता एलॉट वेंडिंग जोन में दुकान नहीं लगा रहे थे. जिसे शीघ्र ही अमल में लाने के लिए नगर परिषद कार्य शुरू करा दिया है. शाकाहारी एवं मांशाहारी के लिए अलग-अलग व्यवस्था करा दिया गया है. जिससे दुकानदारों को दुकान लगाने के साथ ही खरीददारों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. वेंडिंग जोन को दीवार के माध्यम से अलग-अलग बांट दिया गया है. जिससे खरीददारों के साथ ही दुकानदारों को कोई परेशानी नहीं हो सके. इस बीच नगर परिषद ने नगर की अतिक्रमित सड़क को खाली कराने के लिए लगातार अभियान चलाया है. चुनाव बाद फिर से सड़क पर सजने वाली सभी दुकानों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
जाम से स्थायी रूप से मिलेगी मुक्ति
नगर के किला मैदान के पास सड़क पर लगने वाला सब्जी बाजार एवं सत्यदेवगंज में सड़क पर लगने वाला सब्जी बाजार लोकसभा चुनाव के बाद वेंडिंग जोन मे शिफ्ट होगा. इसको लेकर नगर परिषद से तैयारी किया जारी है. वेंडिंग जोन को व्यवस्थित किया जा रहा है. जिसके बाद नगर में सत्यदेवगंज एवं किला के पास लगने वाली जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. इन दोनों ही जगहों पर अक्सर संध्या समय जाम की शिकायत रही है. जिसके बाद नगर परिषद ने सड़क पर लगने वाली सभी दुकानों को हटवा दिया है. इसके साथ ही सिंडिकेट पर भी संध्या समय में सब्जी की दुकानें सड़क पर ही सज रही है. जिससे जाम की स्थिति प्रतिदिन कायम रहती है. प्रशासन द्धारा सभी दुकानों को हटवाया गया था. लेकिन वेंडिंग जोन में अपेक्षाकृत कमी के कारण सब्जी दुकानदार अभी भी सड़क पर ही दुकान लगाने को मजबूर है. इनके वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने के बाद सड़क पर जाम की समस्या कम हो जाएगी.
वेंडिन जोन में जाने के रास्ते पर बह रहा है मछली का बदबूदार गंदा पानी
वेंडिंग जोन में पहुंचने के रास्ते पर काफी गंदा पानी बह रहा है. जिससे काफी सडांध जैसी असह्य बदबू आ रही है. जिसे पार कर ही आम लोगों को सब्जी की खरीददारी करने के लिए वेंडिंग जाेन में जाना होगा. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रास्ते पर मछली का पानी एवं अन्य गंदा पानी बह रहा है. जिसके कारण वेंडिंग जोन में पहुंचने के लिए बदबुदार रास्ते से गुजरना पड़ेगा.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
वेंडिंग जोन को दो भागों में विभक्त कर दिया गया है. बेहतर सुविधा को देखते हुए कुछ काम कराये जा रहे है. काम पुरा होने पर चुनाव बाद वेंडिंग जोन में सभी दुकानदारों को शिफ्ट कराया जाएगा. नगर में जाम की समस्या को देखते हुए सड़क का अति क्रमण करने वाले लोगों पर कारवाइ की गई है. अमित कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है