17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में चुहा ने बजा दी अलर्ट शायरन, पुलिस रही परेशान

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में चुहा ने बजा दी अलर्ट शायरन, पुलिस रही परेशान

शंभुगंज. शंभुगंज बाजार में रविवार की शाम तब अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा शंभुगंज में लगे अलर्ट सायरन जोर-जोर से बजने लगा. सारण बजने के बाद नीचे के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. जिसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पर थाना के अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बैंक की शाखा को घेर लिया. जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल करने लगे. लेकिन देखा कि बैंक बाहर से बंद है. रविवार होने के कारण जब बैंक दिनभर बंद रहा तो अंदर कौन हो सकता है. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा करीब आधे घंटा तक पूरी गंभीरता के साथ जांच पड़ताल करने और इसकी जानकारी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक को देने के बाद संतुष्ट होकर फिर वापस लौटे. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक संजीव भगत ने बताया कि बैंक में चूहा के कारनामों के कारण अलर्ट सायरन बज गया है. उन्होंने बताया कि टेक्निकल टीम को बुलाकर जल्द ही मरम्मत कर दिया जायेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इसके पूर्व भी कई बार मध्य रात्रि में अचानक सायरन बजने लगता है. उन्होंने बताया कि बैंक में इस प्रकार के व्यवस्था से आसपास के लोग भी परेशान हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से बैंक में व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें