नरकटियागंज . नगर के वार्ड संख्या 15 में एक युवक को कतिपय लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला. पिटाई से गंभीर युवक की शनिवार देर रात मौत हो गयी. मृत गौरव कुमार 28 वर्ष लोहारपट्टी निवासी अनिल कुमार का इकलौता पुत्र था. गौरव के परिजन पड़ोस के ही चार युवकों पर मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं. घटना की सूचना पर रविवार की सुबह एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल लोहारपट्टी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की हत्या कर दी गयी है. जब पुलिस सूचना पाकर पहुंची तो परिजन शव को पोस्टमार्टम में भेजने से इनकार करने लगे. हालांकि काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम में भेजने पर राजी हुए. उन्होंने बताया कि युवक की मौत के कारणों की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी. वैसे पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. इधर मृतक के परिजनों में उसकी मां बसंती देवी और पिता अनिल केसरी ने पुलिस को बताया कि गौरव की लाठी डंडे से पीटकर पड़ोसियों ने हत्या कर दी. परिजनों ने मुहल्ले के लोगों और उनके घरवालों पर गौरव के सिर पर लकड़ी के डंडे से मारने के कारण मौत की बात कही है. हालांकि मृतक के शव को पुलिस ने गहनता से जांच की. मृतक के सिर के पिछले हिस्से पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं तथा शरीर पर भी चोट के निशान थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है