चौतरवा. स्थानीय थाना क्षेत्र के चौतरव-रतवल मुख्य मार्ग के रतवल मलंग बाबा स्थान के समीप शनिवार रात तेज रफ्तार अनियंत्रित एक कार डिवाइडर तोड़ते हुए 10 फुट नीचे जा गिरी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने चौतरवा थाना को दी. सूचना मिलते ही चौतरवा थाना के एसआई मुकेश कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर सभी सवार को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. वहीं एसआई मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कार में सभी सवार सुरक्षित है. चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस बल को भेजा गया. इस घटना में कार में सभी सवार सुरक्षित है. क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है