गया. गया कॉलेज के शिक्षा विभाग के बीएड द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स के द्वारा स्कूल इंटर्नशिप के दौरान मध्य विद्यालय गोदावरी में विभिन्न गतिविधियां करायी गयीं. इसमें गीत संगीत प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, क्राफ्ट व अन्य में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रशिक्षु बीएड स्टूडेंट्स के द्वारा विद्यालय के छात्रों को संप्रेषण कौशल से भी अवगत कराया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी कुमार नितेश ने गया कॉलेज शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज को बुके देकर सम्मानित कर किया. डॉ धीरज ने कहा कि विद्यार्थियों के संप्रेषण कौशल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. एक कुशल संप्रेषण के माध्यम से युवा अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं. इसमें अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. शिक्षिका निखत परवीन ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्रों में गुणवत्ता की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें निखारने और संवारने की. कार्यक्रम का संचालन श्रेया व प्रियंका ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है