14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में घोघरडीहा पीएचसी को मिला 21वां रैंक

जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रैंकिंग में अंधराठाढ़ी को जिला में पहला स्थान मिला है. वहीं घोघरडीहा पीएचसी सबसे निचले पायदान यानी 21वें स्थान पर पहुंच गया है.

घोघरडीहा. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रैंकिंग में अंधराठाढ़ी को जिला में पहला स्थान मिला है. वहीं घोघरडीहा पीएचसी सबसे निचले पायदान यानी 21वें स्थान पर पहुंच गया है. विदित हो कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा रैंकिंग के लिए अठारह बिंदु पर चिकित्सा व अस्पताल के प्रदर्शन की समीक्षा की जाती है. जिसके बाद जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की रैंकिंग सूची जारी की जाती है. जिसमें भाव्या, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, ई-टेलीमेडिसिन, संजीवनी, आरसीएच, डीवीडीएमएस, एचडब्ल्यूसी, एनसीडी, पीएम जन आरोग्य योजना सहित सरकार द्वारा चलाए जा रहे अन्य योजनाएं शामिल है. घोघरडीहा पीएचसी का प्रदर्शन सभी स्तर पर निराशाजनक है. भाव्या एप पर काम नहीं करने वाले नॉन परफोर्मिंग चिकित्सकों की सूची में एमओआईसी डॉ देवकांत दीपक 73 वें स्थान पर है. मेट्रनल हेल्थ के मामले में भी 19 वें स्थान पर है. ओपीडी अटेंडेंस में 21वें स्थान और परिवार नियोजन के मामले में भी उपलब्धि शून्य यानी 21वें स्थान पर है. सरकारी योजनाओं को लागू करने के मामले में घोघरडीहा पीएचसी पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुआ है. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रैंकिंग और खराब प्रदर्शन को लेकर एमओआईसी डॉ देवकांत दीपक से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें