पुपरी. अनुमंडल मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में तेज धूप व तपीश भरी गर्मी से लोग के जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर रहा. दिन के ग्यारह बजे ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. छोटे-छोटे बच्चे परेशान दिखे. घर में पंखें से गर्म हवा निकल रही थी. वहीं, बाहर छाया में भी आग की तरह धधक महसूस हो रही थी. कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन सीतामढ़ी के वरीय सह प्रधान वैज्ञानिक रामेश्वर प्रसाद व कर्मचारी राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस था, जो रविवार को अधिकतम तापमान में 01 डिग्री व न्यूनतम तापमान में 01 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया. उन्होंने बताया कि सोमवार से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. रविवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री, सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री पर रहेगा. सोमवार को आकाश साफ रहने व मंगलवार को आकाश में बादल छाने व हल्की बारिश होने की संभावना रहेगा. शुक्रवार को तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास. शनिवार को पूनः अधिकतम तापमान में 05 व न्यूनतम तापमान में 02 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान का अंतर अधिक होने के कारण शनिवार को मौसम के मिजाज में परिवर्तन हो सकता है. वहीं आगामी रविवार से मंगलवार तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि व बारिश होने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है