11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी जरूरी : प्रदेश मंत्री

मेहरमा में एबीवीपी ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

मेहरमा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रखंड के विभिन्न गांवों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. इसके तहत मुख्य रूप से मेहरमा प्रखंड के धनकुड़िया, नरसिंहकित्ता, सोनागुज्जी, ढोढ़ा, माल परतापुर, रसटीकर, अमडांड़ ग्रामवासियों को जागरूक किया. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सौरभ झा ने लोगों को जानकारी साझा करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए राष्ट्रहित में योगदान देना हरेक नागरिक के लिए आवश्यक है. हम अपने मत के अधिकार का उपयोग नहीं करते हैं, तो एक गलत सरकार सत्ता में बैठती है, सरकार चलाती है तो उस की गलत नीतियां हमको आप सबको प्रभावित करती हैं. भारत में मतदान ऐसा अधिकार है, जिससे आप अपनी इच्छा अनुसार सरकार चुन सकते हैं. कहा कि वोटर अगर मत नहीं डालते हैं, तो सच्चे राष्ट्रभक्त भी नहीं कहे जायेंगे. ग्रामवासियों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार, सक्रिय कार्यकर्ता रंजन झा प्रदेश उपाध्यक्ष आस्तिक मिश्रा, पूर्व परिषद कार्यकर्ता उदयकांत साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें