18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आवेदक को ही मिलेगा जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र

जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र अब आवेदक को ही दिया जायेगा. जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था में चौथम प्रखंड में बदलाव किया गया है

चौथम. जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र अब आवेदक को ही दिया जायेगा. जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था में चौथम प्रखंड में बदलाव किया गया है. अब आवेदक को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति, आरटीपीएस काउंटर से मिलेगा. आमलोगों एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर चौथम बीडीओ मो. मिनहाज अहमद ने व्यवस्था में बदलाव किया है. इससे पूर्व जनप्रतिनिधियों या फिर बिचौलियों द्वारा प्राप्ति रसीद के आधार पर समाज कल्याण कार्यालय से प्रमाण पत्र ले लेते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब आवेदक को स्वयं प्रमाण पत्र के लिए आरटीपीएस काउंटर पर अपना रसीद देकर आवेदन लेना होगा. दरअसल कार्यालय में बीते बुधवार को प्रमाण पत्र को लेकर डाटा ऑपरेटर पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था. जिसके बाद बीडीओ द्वारा जांच करायी गयी. जिसमें पाया गया कि मृतक प्रवीण कुमार की मृत्यु पटना में हुई थी. लेकिन उसकी मृत्यु प्रमाण पत्र चौथम ब्लॉक से बनाया जा रहा था. जांच में कर्मचारी द्वारा रिपोर्ट दी गयी कि उसकी मृत्यु पटना में हुई थी. बावजूद बिचौलियों द्वारा प्रमाण पत्र चौथम से बनाया जा रहा था. जबकि नियमानुसार जहां मृत्यु होती है. मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का प्रावधान उसी क्षेत्र के कार्यालय या सरकारी व्यवस्था का होता है. इन सब मामले को देखते हुए बीडीओ द्वारा व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ताकि आवेदक को किसी भी प्रकार का परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें