उजियारपुर : प्रखंड की चांदचौर मध्य पंचायत में रविवार को होमियोपैथिक चिकित्सक डाॅ. रामाशीष राय की आठवीं पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें याद किया. डाॅ. मुकेश कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों सहित दर्जनों प्रमुख लोगों ने उनके स्मारक स्थल पर जाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प और माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. लोगों ने कहा कि स्व. रामाशीष राय काफी उदार, मधुरभाषी और इमानदार चरित्र के व्यक्ति थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में होमियोपैथिक चिकित्सक के माध्यम से लोगों की सेवा की. प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी, पूर्व उप प्रमुख सह राजद जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ कुंवर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव राय, पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव सिंह, समाजसेवी रणवीर चौरसिया, जिपा सुनीता शर्मा, वरुण साह, प्रमोद मिलिंद, दिलीप राय, मनोज कुमार राय, आनंदी राय, अभिजित कुमार, कुमार संजय पटेल, पंसस संगीता कुमारी, धर्मनाथ कुमार, मुखिया गोपाल साह, संजीव कुमार, पिंटू चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है