प्रतिनिधि, खूंटी चोरों के एक गिरोह ने शनिवार की रात एक साथ चार अलग-अलग दुकानों में सेंधमारी की. जिसमें चोर दो दुकानों में चोरी करने में सफल रहे. शहर के साहू तालाब के सामने स्थित ए टू जेड नामक सेकेंड हैंड बाइक शोरूम से चार केटीएम ड्यूक बाइक की चोरी की. चाेरों ने शोरूम का शटर उखाड़ कर चार महंगे बाइकों को चुरा ले गये. चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि चोरी की घटना दूसरे कैमरे में कैद हो गया है. भागने के क्रम में एक बाइक खूंटी के कर्रा रोड स्थित रेवा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. आशंका व्यक्त की जा रही है दुर्घटना में बाइक लेकर भाग रहे चोर को चोट भी लगी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को बरामद कर ली है. वहीं शहर के नेताजी चौक स्थित अनूप स्वीट्स में भी चोरों ने चोरी की. संचालक अनूप साहू ने बताया कि चोर लगभग 12 हजार रुपये नकद सहित कोल्ड ड्रिंक्स की कुछ बोतलें ले गये. इसके अलावा शहर के नेताजी चौक के समीप कर्रा रोड स्थित दो प्रमुख ज्वेलरी दुकानों में भी चोरी करने का प्रयास किया गया. चोरों ने ज्वेलरी दुकानों में सेंधमारी की. हालांकि चोर कुछ भी नहीं ले जा सके. दुकानदारों ने सेंधमारी की जानकारी पुलिस को दी है. एसडीपीओ वरुण रजक और खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार ने सभी दुकानों में जाकर मामले की छानबीन की. इधर घटना के बाद शहर के दुकानदारों में असुरक्षा की भावना आ गयी है. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस घटना की निंदा करते हुए चोरों के गिरोह को जल्द पकड़ने और आगे से चोरी की घटना पर रोक लगाने की मांग की है. मामले में एसपी अमन कुमार ने बताया सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखा जा रहा है. सभी चोर मुंह ढके हुए थे. शुरुआती जांच में यहां के गिरोह नहीं लग रहे हैं. पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है