10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामचुंआ से अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों के पास से 90 हजार रुपये, एक बाइक व 700 ग्राम अफीम बरामद

रांची. नामकुम थाना की पुलिस ने जामचुंआ के पास छापेमारी कर अफीम तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में शिवम कुमार हजाम उर्फ शिव (32 वर्ष), दीपक मुंडा उर्फ जगरू (20 वर्ष) और शनिचरवा मुंडा उर्फ चारो (20 वर्ष) शामिल हैं. तीनों आरोपी नामकुम थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल, 90 हजार रुपये, एक बाइक और 700 ग्राम अफीम बरामद किया है. यह जानकारी रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जामचुंआ के पास कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले हैं. पुलिस ने वहां पहुंचने के बाद देखा कि जरेया रोड के किनारे दो युवक संदिग्ध अवस्था में एक बाइक के साथ खड़े हैं. जब उन लोगों की नजर पुलिस पर पड़ी, तो वे वहां से भागने लगे. तब पुलिस ने खदेड़कर पहले शनिचरवा और दीपक को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर दोनों के पास से 100-100 ग्राम अफीम और 90 हजार रुपये मिला. पुलिस के पूछने पर दोनों ने बताया कि जरेया निवासी अरुण कुमार हजाम और शिव कुमार हजाम को दोनों ने 500 ग्राम अफीम बेचा था. इसी के एवज में उन्हें 90 हजार रुपये मिले हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने उनके घर में छापेमारी की, जहां से पुलिस ने 500 ग्राम अफीम बरामद कर अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका भाई शिव कुमार फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें