रांची. बरियातू थाना क्षेत्र के रामकृष्णा मिशन आश्रम के समीप स्थित जुडियाे शोरूम में घुसकर स्थानीय लोगों ने स्टोर मैनेजर के साथ मारपीट की. साथ ही जमकर हंगामा भी किया. जब बीच-बचाव में अन्य कर्मचारी आये, तब उनके साथ भी गाली-गलौज की गयी. बीच-बचाव करने पर एक कस्टमर के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी. साथ ही शोरूम को बंद कराने के लिए शटर तक गिरा दिया. इस कारण वहां हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर बरियातू थाना की पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत कराया. शोरूम के कर्मियों ने मारपीट करने वाले एक व्यक्ति की पहचान दिनेश सोनी और अन्य की पहचान उनके सहयोगियों के रूप में की है. हालांकि खबर लिखे जाने तक मामले में किसी ने केस या लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया है.इस संबंध में मॉल का निर्माण करने वाले बिल्डर के प्रतिनिधि अमित जैन ने बताया कि शोरूम के बाहर पार्किंग की व्यवस्था है. लेकिन आसपास से गुजरने वाले कई लोग सड़क के किनारे भी गाड़ियां लगा देते हैं. गार्ड के मना करने के बावजूद वे मानने को तैयार नहीं होते हैं. इस कारण वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. रविवार की शाम चार बजे भी ऐसा ही हुआ. गाड़ियों के सड़क किनारे खड़ा करने की वजह से वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इससे आक्रोशित स्थानीय लोग शोरूम में घुसकर हंगामा करने लगे और स्टोर मैनेजर के साथ मारपीट की. इसके बाद शोरूम को बंद करने के लिए शटर गिरा दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और मामले को संभाला. घटना के दौरान शोरूम में करीब 200 कस्टमर थे, जिन्हें सुरक्षा कारणों से घर भेज दिया गया. घटना के बाद शोरूम का शटर बंद कर दिया गया था. अब शोरूम सोमवार को खोला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है