– कई सेंटर पर एसी व फैन की नहीं थी व्यवस्था, आइआइटी मद्रास के मेल पर स्टूडेंट्स व पैरेंट्स की शिकायत – मैथ और फिजिक्स ने परीक्षार्थियों को उलझाया -नौ जून को जारी होगा रिजल्ट संवाददाता, पटना : देश के 23 आइआइटी में एडमिशन के लिए रविवार को जेइइ एडवांस्ड का आयोजन हुआ. इसके लिए शहर के 21 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा हुई. सुबह नौ से 12 बजे और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे में दो शिफ्टों में परीक्षा हुई. इसमें करीब 90 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी उपस्थित हुए. सुबह के सत्र से परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों ने बताया कि पेपर पिछले साल की तुलना में इस बार थोड़ा परेशान करने वाला था. मैथ के सवाल कठिन थे. केमिस्ट्री के कुछ प्रश्न ही सामान्य रहा. फिजिक्स कठिन था. तीन घंटे में कई प्रश्नों को स्टूडेंट्स ने हल किया. निगेटिव मार्किंग के कारण कई प्रश्नों को स्टूडेंट्स ने छोड़ दिया. रिजल्ट नौ जून तक जारी होने की उम्मीद है. एडवांस्ड में टॉप रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स का आइआइटी में एडमिशन होगा. परीक्षा में काफी सख्ती बरती गयी. बिहार में भी इस टेस्ट के लिए अलग-अलग 10 शहरों में 40 से अधिक सेंटर बनाये गये थे. पटना में सबसे अधिक 21 सेंटर बनाये गये थे. बिहार में पटना सहित 10 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये. पटना के साथ-साथ आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास और सीतामढ़ी में परीक्षा आयोजित की गयी. राज्य के 13588 स्टूडेंट्स को इसमें शामिल होना था. सिटी क्रेज ऑनलाइन एग्जाम सेंटर पर न एसी न फैन, स्टूडेंट्स व अभिभावकों का हंगामा पटना शहर के कंकड़बाग मेन रोड में सिटी क्रेज परीक्षा सेंटर पर परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. पैरेंट्स संजीव कुमार ने बताया कि सेंटर पर एसी, फैन, कूलर किसी भी चीज की व्यवस्था नहीं थी. इससे परीक्षार्थी काफी नाराज हो गये. पहली पाली की परीक्षा देते-देते स्टूडेंट्स परेशान हो गये. अभिभावकों का कहना है कि इसकी वजह से विद्यार्थी मानसिक रूप से परेशान रहे. केंद्र पर एसी, फैन न होने की वजह से वह गर्मी से बेहाल रहे. अभिभावकों के अनुसार केंद्र पर सुनने वाला कोई नहीं था. मैथ और फिजिक्स ने फंसाया एग्जाम दे कर निकलने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि टेस्ट में अधिकांश प्रश्न आसान थे. लेकिन मैथ के सवाल और फिजिक्स के सवाल ने उलझा कर रख दिया. मैथ के सवाल काफी लेंदी थे तो, फिजिक्स के सवाल थोड़े कठिन थे. वहीं कुछ परीक्षार्थियों को केमिस्ट्री के सवाल आसान लगे. वैसे परीक्षा देकर निकलने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए मैथ और फिजिक्स के सवाल ज्यादा कठिन लगे. कुछ ने केमिस्ट्री के सवाल को भी कठिन बताया. आइओएन डिजिटल जोन से एग्जाम देकर निकलने वाले शिवम ने कहा कि मैथ व फिजिक्स के सवाल टाइम टेकिंग थे. न्यूमेरिकल सवाल परेशान किया. ओवरऑल प्रश्न बेहतर थे. सुबह से ही सेंटर पर काफी भीड़ टेस्ट देने के लिए एग्जाम सेंटर पर सुबह छह बजे से ही स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. आइआइटी मद्रास की तरफ से परीक्षार्थियों को तय शेड्यूल से करीब ढ़ाई घंटे पहले ही आने का निर्देश दिया गया था. शहर के तमाम एग्जाम सेंटर पर शेड्यूल के अनुसार लोग पहुंचने लगे थे. परीक्षार्थियों के साथ ही इनके अभिभावक भी एग्जाम को लेकर तनाव में दिखे. इसके साथ ही हर सेंटर पर प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज और इंस्टीट्यूट के लोग अपना कैंप भी लगा कर प्रचार-प्रसार भी कर रहे थे. दो से तीन तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति आइआइटी मद्रास जेइइ एडवांस्ड उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं की प्रति 31 मई शाम पांच बजे जारी कर देगी. आंसर की पर दो से तीन जून तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये का भुगतान करना होगा. रिजल्ट नौ जून को जारी कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है