कसमार.
जरीडीह प्रखंड अंतर्गत भस्की पंचायत के जोगीडीह में गुवई पुल के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गये. दोनों जीजा-साला बताये जाते हैं. मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया मंटू राम मरांडी व समाजसेवी राहुल कुमार महतो ने दोनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेफरल अस्पताल, जैनामोड़ में भर्ती कराया. घायलों की पहचान इसी पंचायत के लिपू के टोला जाराटांड़ निवासी रामलाल मांझी (47) तथा बेलडीह पंचायत के बागजोगरा निवासी शंभू नाथ मांझी (46) के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में साला-बहनोई हैं.बताया जाता है कि दोनों पश्चिम बंगाल के कान्हूडीह से इलाज करा कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में जोगीडीह के गुवई पुल के पास अचानक किसी वाहन के आ जाने से बाइक असंतुलित हो गयी और दोनों गिरकर घायल हो गये. रास्ते से गुजर रहे मुखिया मंटू राम मरांडी व समाजसेवी राहुल कुमार महतो की जब इन पर नजर पड़ी तो उनके परिजनों को इसकी सूचना दी. साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था की. मौके पर मंटू महतो, सुभाष चंद्र महतो, गोविंद सिंह, राजेश महतो, मनोरंजन महाराज, जादू सिंह, फुलेश्वर मांझी, मुकेश मांझी आदि पहुंचे. मुखिया ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल, जैनामोड़ में भर्ती कराया. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है