16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलिंग पार्टी को लेकर जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन पुलिस कर्मी समेत 20 घायल

डरमा घाटी में शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे पोलिंग पार्टी को ले जा रही बस को एक ट्रक ने टक्कर मारने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी

बामड़ा,कुचिंंडा विधानसभा क्षेत्र जमनकीरा थाना अंतर्गत आने वाली बडरमा घाटी में शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे पोलिंग पार्टी को ले जा रही बस को एक ट्रक ने टक्कर मारने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे बस में सवार 20 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.

जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में पोलिंग पार्टी के तीन पुलिस कर्मी,पोलिंग पार्टी सदस्य समेत 20 लोग घायल हो गए थे.इनमे से दो लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है .सभी घायलों को संबलपुर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किया गया है .सूचना पाकर मौके पर जमनकीरा पुलिस पहुंची थी और इवीएम और वीवीपैट मशीन व अन्य सामग्री को अपने कब्जे में लेकर कुचिंडा स्थित स्ट्रांग रूम रिसीविंग सेंटर में पहुंचाया था. शनिवार रात 11 बजे के आसपास जमनकीरा ब्लॉक मुढेंनपाली गांव के बूथ नंबर 258,259 और सापलता गांव का बूथ नंबर 260 के पेट्रिलिंग पार्टी मतदान पूरा कर इवीएम,वीवीपैट मशीन और अन्य सामान लेकर कुचिंडा स्ट्रॉन्ग रूम रिसीविंग सेंटर के लिए बस में सवार होकर निकले थे.बस में पोलिंग पार्टी और तीन पुलिस कर्मचारी को मिलाकर 21 लोग सवार थे.रास्ते में बडरमा घाटी के पास पोलिंग पार्टी के बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया था जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. 20 लोग घायल हो गए थे जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है,सभी घायलों को पुलिस ने संबलपुर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किया है. इस मौके पर जमनकीरा थाना अधिकारी पद्मालया साहू,एडिशनल एसपी, कुचिंडा तहसीलदार और अन्य अधिकारी पहुंच रेस्क्यू कार्य शुरू किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें