देवघर : एक जून को देवघर जिले में वोटिंग होगी. इससे पूर्व 26 व 27 को दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर पोस्टल बैलट से वोट करने की सुविधा दी गयी है. मतपत्र को एकत्रित करने के लिए 26 टीमों को पूरे जिले में भेजा गया है. रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विकास भवन परिसर से टीमों को रवाना किया. उन्होंने जानकारी दी कि ये सभी टीमें देवघर जिले में सभी दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं, जिन्होंने पोस्टल बैलट के लिए अपना निबंधन करवाया है, उनके घर-घर जाकर पोस्टल मतपत्र एकत्र करेंगे. पोस्टल बैलट के लिए निबंधित 151 मतदाताओं से वोट दिलवाकर पोस्टल जमा किया जायेगा. पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ वीडियो रिकाॅर्डिंग टीम को साथ भेजा गया है. इस दौरान जिला भूअर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, डीपीआरओ राहुल भारती, डीपीओ मुकेश कुमार, विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी, संबंधित कोषांगों के अधिकारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है