Hit and run:: 53 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार सुबह नोएडा के सेक्टर 53 स्थित गिजोर गांव के पास सुबह की सैर के दौरान एक ऑडी कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जनक देव शाह के रूप में हुई है, जो सेक्टर 53 के रहने वाले थे और आकाशवाणी में पूर्व कर्मचारी थे.
VIDEO | Here's what ADCP Noida Manish Kumar Mishra said as a speeding car in Noida hits an elderly man and kills him on spot.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2024
"A man called Pradeep informed the police station that his father was hit by a car. The police immediately began an investigation. A case was registered… pic.twitter.com/QJCW4bUlKm
Hit and run: एसीपी अरविंद कुमार ने बताया कि शाह सुबह करीब 6.30 बजे प्राथमिक स्कूल के पास घर वापस आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह सड़क के किनारे चल रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और अपने नीचे कुचल दिया. कार चालक ने गाड़ी रोके बिना ही मौके से फरार हो गया.”
Driving License: अब RTO में नहीं देना होगा ड्राइविंग टेस्ट, 1 जून होंगे ये बड़े बदलाव
सड़क पर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज में शाह हाथ में कैन लेकर चलते हुए दिख रहे हैं, तभी एक सफेद ऑडी कार उन्हें टक्कर मार देती है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शाह हवा में उछलकर 20 मीटर आगे जाकर गिरे. शाह के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 (तेज रफ्तार) और 304ए (लापरवाही के कारण मृत्यु) के तहत मामला दर्ज किया गया.
Bike Tips: बाइक के पेट्रोल टैंक में पानी घुस जाए तो क्या करें
“दो टीमों का गठन चालक को पकड़ने और जांच करने के लिए किया गया है. आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एक क्लिप में एक सफेद कार दिख रही है, लेकिन उसका नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं है.” उन्होंने बताया.
शाह के परिजनों ने बताया कि वह हर सुबह टहलने जाते थे और दूध लेकर वापस आते थे. “आज वह सुबह करीब 6.20 बजे घर से निकले थे. अभी 20 मिनट ही बीते थे कि पुलिस से फोन आया कि उन्हें एक्सीडेंट हो गया है.” उनके एक रिश्तेदार ने बताया.
Force Traveller 3350 Super जो बड़े परिवार का एक साथ घूमने का सपना करती है साकार