22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KCET Result 2024 के लिए आज जारी हो सकती है रिजल्ट डेट की अनाउंसमेंट

KCET Result 2024 : कर्नाटक सीईटी रिजल्ट 2024 मई के अंत तक या जून के पहले हफ्ते तक जारी होने की उम्मीद है. जल्ट अनाउंसमेंट डेट की घोषणा आज होने की उम्मीद है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट और रिजल्ट देख सकेंगे.

KCET Result 2024 : कर्नाटक सीईटी रिजल्ट 2024 मई 2024 के अंत तक या जून पहले हफ्ते तक आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जारी होने की संभावना है. केईए द्वारा केसीईटी रिजल्ट लिंक ऐक्टिव होने पर छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और अपने नाम के पहले चार अक्षरों का उपयोग करके अपना केसीईटी परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे.

KCET Result 2024 : रिजल्ट ऑनलाइन मोड में होगा जारी

रिजल्ट जारी किए गए फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे और केवल ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. रिजल्ट के साथ 2024 के कर्नाटक सीईटी टॉपर्स की भी घोषणा की जाएगी.केईए द्वारा कुछ कारणों की वजह से केसीईटी रिजल्ट 2024 जारी करने में देरी हुई है,छात्रों को रिजल्ट जारी होने की उम्मीद 20 मई 2024 को ही थी.

Also Read : Manipur HSLC Result 2024: आज जारी होंगे मणिपुर बोर्ड 10वीं के परिणाम, यहां से कर पाएंगे चेक

Also Read : TS POLYCET Result 2024 : जल्द जारी होगा रिजल्ट, जाने लेटेस्ट अपडेट्स

Also Read : RBSE 8th Result 2024: इंतजार खत्म, किसी भी वक्त जारी हो सकता है राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट

KCET Result 2024 : देखें आधिकारिक वेबसाइट

कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के रिजल्ट घोषित करने की नई तारीख जल्द ही kea.kar.nic.in पर जारी कर दी जाएगी.कर्नाटक सीईटी परिणाम 2024 से जुड़े अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहे. केईए कर्नाटक में अलग- अलग स्ट्रीम में एडमिशन लेने वाले इच्छुक छात्रों के लिए कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है.

KCET Result 2024 : कैसा रहा परीक्षा पैटर्न

यह परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाती है जिसमें छात्र को 3 घंटे की समय सीमा के भीतर एमसीक्यू सवालों के आंसर देने के लिए कलम और कागज का यूज करते हैं, परीक्षा दो दिनों में होती है, जिसमें कुल चार सेशंस होते हैं. परीक्षा के शिफ्ट की बात करे तो पहले दिन मैथ्स और बायोलॉजी के अलग-अलग सेशंस होते है उसके अगले दिन, फिजिक्स और केमिस्ट्री की परीक्षा होती है.

रिजल्ट के बाद शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया

रिजल्ट जारी होने के बाद सफल छात्रों को केसीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया 2024 में भाग लेने के लिए सूचना प्राप्त होगा.उम्मीद की जा रही है की केईए के द्वारा मई 2024 के अंत तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.kea.kar.nic.in पर KCET रिजल्ट जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवार रिजल्ट के डेट,समय,और रिजल्ट लिंक से जुड़े अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.

कैसे करे रिजल्ट डाउनलोड

● कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट www.kea.kar.nic.in को ओपन करे.

●होमपेज पर केसीईटी परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

●अपना लॉगिन डीटेल्स में रजिस्ट्रेशन नंबर और अपने नाम के पहले पांच अक्षर दर्ज करें.

●अपना रिजल्ट देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.

●केसीईटी स्कोरकार्ड में दिए सभी डिटेल्स को वेरिफाई कर ले.

●आगे की जरूर के लिए के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें