भारतीय मजदूर संघ का अधिवेशन, नयी कमेटी का गठन
चरही.
कोर्रा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भारतीय मजदूर संघ का एक दिवसीय अधिवेशन हुआ. अध्यक्षता सीकेएस के परेज परियोजना के अध्यक्ष पप्पू कुमार दुबे ने की. संचालन भामसं के जिला मंत्री नीरज सिंह ने किया. अधिवेशन में भामसं के प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश कुमार और संजय चौधरी का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ की गयी. भारत माता, भगवान विश्वकर्मा और दतोपंत ठेंगड़ी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. वक्ताओं ने कहा कि संघ हमेशा राष्ट्र हित, उद्योग हित और मजदूर हित में सोचता है. संघ को राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है. यह संघ पूरे विश्व में नंबर एक पर है. भामसं के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि संघ को और सशक्त बनाने व लोगों को जोड़ने के लिए परिश्रम करने की जरूरत है. हजारीबाग जिला कमेटी को भंग कर एक नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष माया मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पप्पू कुमार दुबे, मंजु देवी, मनोज सिन्हा, जिला मंत्री नीरज कुमार सिंह, सह जिला मंत्री संजय तिवारी, लखी शर्मा, दीपक प्रकाश, संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष रंजन दास, कार्यालय मंत्री अभय मिश्रा के अलावा मो ऐहसान अंसारी, खुलेश्वर भोगता, ग्लैक्सी गौरव, भानुमति पासवान, विकास राणा, स्वेता सिन्हा और आनंद विश्वकर्मा सर्वसम्मति से चुना गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है