Admission Notification 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट एवं एनआईटी दुर्गापुर में एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वहीं जादवपुर विश्वविद्यालय लाइब्रेरी साइंस के बैचलर प्रोग्राम में प्रवेश का मौका दे रहा है. जानें आवेदन के लिए जरूरी योग्यता एवं प्रवेश प्रक्रिया के बारे में…
एनआईटी दुर्गापुर में एमबीए के लिए आवेदन शुरू
संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), दुर्गापुर.
कोर्स : मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) सत्र 2024-26. यह दो वर्षीय मास्टर प्रोग्राम है और सीटों की संख्या 44 है.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ रेगुलर फुल टाइम ग्रेजुएट या 2024 में ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : अभ्यर्थी के पास कैट 2023, सीमैट 2024, मैट 2023 (दिसंबर)/ मैट 2024 का स्कोर होना चाहिए, जिसके आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू में शामिल किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 7 जून, 2024, शाम 5 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nitdgp.ac.in/uploads/MBA_ADMISSION_ADVT_2024-26.pdf
आईआईएसडब्ल्यूबीएम से करें एमबीए की पढ़ाई
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम), कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : एमबीए प्रोग्राम (2024-26). यह दो वर्षीय ईवनिंग एमबीए प्रोग्राम है, जिसमें मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, प्रोडक्शन एंड ऑपरेशंस मैनेजमेंट, बिजनेस एनालिटिक्स एंड सिस्टम मैनेजमेंट में से कोई एक स्पेशलाइजेशन चुन सकते हैं.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में कोई प्रोफेशनल कोर्स, जैसे इंजीनियरिंग, पांच वर्षीय एलएलबी ऑनर्स में ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.
प्रवेश : अभ्यर्थी के पास किसी एंट्रेंस टेस्ट, जैसे कैट, मैट, एक्सएटी, जेईमैट, एटीएमए आदि का स्कोर होना चाहिए, जिसके आधार पर अभ्यर्थी ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट में आवेदन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों विकल्प दिये गये हैं. आप किसी एक के जरिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 31 मई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iiswbm.edu/wp-content/uploads/2024/03/mba-evening-brochure.pdf
लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस के बैचलर प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : फैकल्टी ऑफ आर्ट्स, जादवपुर विश्वविद्यालय.
कोर्स : बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस (सत्र 2024-2025).
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ऑनर्स विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ किसी भी डिसिप्लीन में तीन वर्षीय डिग्री होनी चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश सूची बनायी जायेगी. लिखित परीक्षा में इंग्लिश कंपोजिशन, बेसिक मैथमेटिक्स, जनरल साइंस, हिस्ट्री एवं ज्योग्राफी, इंडियन पॉलिटिक्स, इकोनॉमी एंड कल्चर, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के समसामयिक घटनाक्रम, जनरल मेंटल एबिलिटी पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे.
कैसे करें आवेदन : विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 31 मई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://admission.jdvu.ac.in/julisc/index.php