पाकुड़/महेशपुर. जिले में सोमवार को चक्रवात तूफान रेमल का असर देखने को मिला. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये रहे. वहीं रिमझिम बारिश होती रही. इसके अलावा 36 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी. शहर में सुबह करीब आठ बजे तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हो रही थी. बारिश शाम करीब चार बजे तक हुई. वहीं आसमान में बादल छाये रहे. बारिश के कारण अधिकांश लोग घरों पर ही रहना पसंद किया. वहीं बाजार में इसका असर देखने को मिला. कई दुकानें बारिश के कारण बंद रही. बारिश होने से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गयी. शहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं ग्रामीण इलाकों में भी चक्रवात तूफान रेमल का असर दिखा. महेशपुर में तेज हवा चलने के कारण दमदमा चेकपोस्ट का झोपड़ी ढह गया. इस घटना में दमदमा चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी व जवान बाल-बाल बच गये. इधर रेमल के तेज हवा और रिमझिम बारिश से क्षेत्र में ठंड का अहसास दिला रहा है, तो सुखी पड़ी बांसलोई नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है