11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: अधिवक्ता और उनकी यूनिफॉर्म विश्वास का प्रतीक, वाराणसी में सीएम योगी

Lok Sabha Election 2024 सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी में थे. उन्होंने वहां अधिकवक्ताओं से संवाद किया.

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Lok Sabha Election 2024) ने सोमवार को वाराणसी कचहरी के पास रामआसरे वाटिका में अधिवक्ताओं से संवाद किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि अधिवक्ताओं ने देश व समाज के लिए खुद को समर्पित किया है. पीएम मोदी अधिवक्ताओं की प्राथमिकता में हैं और वकील उनकी प्राथमिकता में हैं. आजादी की लड़ाई में अधिवक्ताओं ने प्रैक्टिस रोक कर देश को पूरा समय दिया था. उनके मन में नेशन फर्स्ट था. आज पीएम मोदी भी नेशन फर्स्ट के अभियान को लेकर चले हैं.

एक तरफ नेशन फर्स्ट, दूसरी तरफ फैमिली फर्स्ट वाले
सीएम योगी (Lok Sabha Election 2024) ने कहा कि एक तरफ नेशन फर्स्ट तो दूसरी तरफ फैमिली फर्स्ट वाले लोग हैं. हमारा अधिवक्ता समुदाय लड़ते-लड़ते थक जाता था, लेकिन अयोध्या का फैसला नहीं आ पाता था. अब तो वहां मंदिर भी बन गया है. काशी में आप कुछ और भी कर रहे हैं. काशी की देखादेखी अब मथुरा में भी आगाज हो गया है. सीएम योगी ने कहा कि सुशासन के लिए कानून का राज और सुरक्षा पहली शर्त है. हम एक-दूसरे के पूरक हैं. विधायिका के बनाए गए अधिनियम को अधिवक्ता समुदाय प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने का कार्य करता है. अपनों से पीड़ित व्यक्ति परिवार के सदस्य के कहने पर हस्ताक्षर नहीं करता है, लेकिन अधिवक्ता जहां भी कह दे, वहां हस्ताक्षर कर देता है. आप और आपकी यूनिफॉर्म विश्वास का प्रतीक है.

अधिवक्ता समाज का प्रबुद्ध वर्ग
सीएम (Yogi Adityanath) ने कहा कि अधिवक्ता समाज का प्रबुद्ध वर्ग है. इस वर्ग ने देश की ज्वलंत समस्याओं से खुद को कभी अलग नहीं किया, बल्कि चुनौतियों से डटकर मुकाबला करने के लिए सदा अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहा. आजादी की लड़ाई में लड़ने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, भीमराव आंबडेकर और मालवीय जी भी अधिवक्ता थे. सीएम ने कहा कि चौरीचौरा में गोरखपुर के क्रांतिकारियों को फांसी दी गई थी तो उनकी पैरवी के लिए कई घंटों तक मालवीय जी खड़े रहे और कइयों को फांसी के फंदे से बचाया. देश की हर चुनौती के लिए अधिवक्ता समुदाय खड़ा रहा, इसलिए लोकतंत्र के महापर्व में भी अधिवक्ता समुदाय पीछे नहीं रह सकता.

सीएम ने गिनाए अधिवक्ता हित में किए गए कार्य
सीएम (Lok Sabha Election 2024) ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान में किए गए प्रदेश सरकार के कार्यों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता निधि को हमने डेढ़ लाख से पांच लाख कर दिया. कॉपर्स फंड को 500 करोड़ रुपये कर दिया है. इसके ब्याज से ही अधिवक्ताओं को कोई समस्या नहीं होगी. 2751 आश्रितों को 127 करोड़, 81 लाख 50 हजार का भुगतान कर चुके हैं. वर्तमान में सहायता के लिए 456 आवेदन आए हैं. इनके 22 करोड़ 26 लाख रुपये जल्द ही अकाउंट में भेजे जाएंगे. 336 नए आवेदन आए हैं, इनके लिए 16 करोड़ 80 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। 2017-18 से अब तक 3505 अधिवक्ताओं को 66 करोड़, 45 लाख 89 हजार926 रुपये का भुगतान कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता सामाजिक सुरक्षा निधि योजना के अंतर्गत मृत्यु दावे के रूप में 2017-18 से अब तक 1872 मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को 14 करोड़, 75 लाख 22 हजार 112 रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

ये भी कार्य हुए
3758 युवा अधिवक्ताओं को तीन वर्ष के लिए पुस्तक-पत्रिका आदि क्रय के लिए एक करोड़ 60 लाख की वित्तीय सहायता स्वीकृत कर उपलब्ध कराई जा चुकी है. चैंबर निर्माण के लिए झांसी, वाराणसी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, देवरिया, बलरामपुर, गोरखपुर में पैसा रिलीज कर दिया है. प्रयागराज को 11.31 करोड़, कासगंज को 5.25 करोड़, लखनऊ को 4.88 करोड़, श्रावस्ती को 4.85 करोड़ अवमुक्त कर चुके हैं. प्रयागराज उच्च न्यायालय में 10 हजार अधिवक्ताओं के बैठने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग कम एडवोकेट चैंबर बनाने की कार्रवाई शुरू हुई है. इसके लिए 608 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें