19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन पर फिल्म बनेगी, पोस्टर रिलीज

पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme) के लिए अटेवा के संघर्षों को पूरा विश्व देखेगा. पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन पर एक फिल्म बनाने की तैयारी है. इसमें जनवादी सवालों से रूबरू कराया जाएगा.

लखनऊ: देश भर में चल रहे पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme) के आंदोलन पर एक फिल्म बनायी जाएगी. अटेवा (ATEWA) सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने इसका बीड़ा उठाया है. सोमवार को यूपी प्रेस क्लब में फिल्म के पोस्टर का अनावरण अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु, चिकित्सा महासंध के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार,लुआक्टटा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय, सेवानिवृत्त अधिकारी एसएन यादव, सोशल एक्टिविस्ट दीपक कबीर ने किया.

चार राज्यों में हो चुकी है पेंशन बहाली
यूपी प्रेस क्लब में (Old Pension Scheme) फिल्म के पोस्टर अनावरण के मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने बताया कि सांस्कृति प्रकोष्ठ के प्रभारी धर्मेंद्र गोयन पुरानी पेंशन बहाली पर फिल्म बनाएंगे. विजय बंधु ने बताया कि चार राज्यों में पुरानी पेंशन की बहाली अटेवा के आंदोलन व संघर्ष का ही परिणाम है. आज राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों व कर्मचारियों को जो पुरानी पेंशन मिल रही है वह अटेवा के कारण ही मिल रही है. पुरानी पेंशन का मुद्दा नेपथ्य में चला गया था, जिसे अटेवा ने अपने संघर्ष से जीवंत कर दिया है. इस फ़िल्म का निर्माण गोयन ब्रदर्स करेंगे. यह फिल्म समाज व देश के तमाम जनवादी मुद्दों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी. जो इस समय की जरूरत है.

पेंशन का मुद्दा जन-जन तक पहुंचेगा
सोशल एक्टिविस्ट दीपक कबीर और डॉ. चंद्रा ने कहा कि (Old Pension Scheme) यह बहुत ही सराहनीय और अनुकरणीय है क्योंकि लोगों से जुड़े मुद्दे को पर्दे के माध्यम से समाज और सरकार के सामने लाना एक कलाकार का दायित्व होता है. पूर्व अधिकारी एसएन यादव व फार्मासिस्ट संघ के वरिष्ठ नेता सुनील यादव ने कहा कि अटेवा ने बहुत सारी प्रतिभाओं को मंच दिया और मौका दिया है. लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय व PGI लखनऊ की अघ्यक्ष लता सचान ने कहा कि निश्चित रूप से पुरानी पेंशन का आंदोलन जनआंदोलन की तरफ बढ़ेगा.

कर्मचारियों के संघर्ष को दुनिया देखेगी
(Old Pension Scheme) उप्र ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव व पीडब्लूडी के वरिष्ठ कर्मचारी नेता भारत सिंह ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से पुरानी पेंशन का आंदोलन जन-जन तक पहुंचेगा और कर्मचारियों के संघर्षों को दुनिया देखेगी. फिल्म के डायरेक्टर धर्मेंद्र गोयन ने इस मौके पर कलाकारों का परिचय कराया और यह मेरा छोटा सा प्रयास है. ये फिल्म इस बड़े आंदोलन के लिए और थोड़ा सा भी पुरानी पेंशन की बहाली मे सहयोग करेगी तो मेरे लिए बेहद खुशी की बात होगी.

कर्मचारी निभा रहे मुख्य भूमिका
फिल्म में मुख्य भूमिका में (Old Pension Scheme) प्रदेश अध्यक्ष ATEWA विजय कुमार बंधु, महामंत्री डॉ.नीरज पति त्रिपाठी, सुमन कुरील, दिव्यांशी गौतम, गोविंद चाहर, संगीत निर्देशक उपेन आरएमएक्स, गीतकार धर्मेंद्र गोयन और पार्वती विश्वकर्मा, कैमरामैन अशोक सरोज, प्रोडक्शन डिजाइनर रजत प्रकाश व विक्रमादित्य मौर्य होंगे. इस मौके पर सलाहकार ओम प्रकाश ,नरेंद्र यादव, श्रवण सचान, डॉ. राजेश, राधा प्यारी रावत, ज्योति शिखा मिश्रा, डॉ. जैनुल, अविनाश , विजय यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें